दिल्ली

कूड़े का निस्तारण नहीं करने पर तीन संस्थाओं पर 2.32 लाख का जुर्माना

Desk Team

कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं करने पर बल्क वेस्ट जनरेटरों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा की तरफ से कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सेक्टर नॉलेज पार्क दो स्थित संस्कारम 'क्रिएटिव मेमोरीज फॉर लाइफ', स्टेलर जिमखाना और आइकॉनिक क्लब एंड कनवेंशन सेंटर पर कुल 2.32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

HIGHLIGHTS

  • कूड़े का निस्तारण नहीं करने पर तीन संस्थाओं पर 2.32 लाख का जुर्माना
  • तीनों संस्थानों की तरफ से कूड़े का सेग्रीगेशन और उचित निस्तारण नहीं
  • स्टेलर जिमखाना पर 90 हजार रुपये का जुर्माना

जिमखाना और आइकॉनिक क्लब एंड कन्वेंशन सेंटर का जायजा

बुधवार को प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने जनस्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नॉलेज पार्क टू स्थित संस्कारम 'क्रिएटिव मेमोरीज फॉर लाइफ', स्टेलर जिमखाना और आइकॉनिक क्लब एंड कन्वेंशन सेंटर का जायजा लिया। तीनों संस्थानों की तरफ से कूड़े का सेग्रीगेशन और उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा था। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट-2016 रूल की अवहेलना करने पर जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से संस्कारम 'क्रिएटिव मेमोरीज फॉर लाइफ' पर 71 हजार रुपये, स्टेलर जिमखाना पर 90 हजार रुपये और आईकॉनिक क्लब एंड कन्वेंशन सेंटर पर 71 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।