दिल्ली

G20 Summit In Delhi: सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल CP ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

देश की राजधानी दिल्ली में सुबह दस बजे से जी20 शिखर सम्मेलन जारी है। इस दौरान सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने जी20 सम्मेलन के दौरान पुलिस की तैयारियों और पुख्ता व्यवस्था को बेहतर पुलिसिंग की मिसाल करार दिया।

Desk Team
देश की राजधानी दिल्ली में सुबह दस बजे से जी20 शिखर सम्मेलन जारी है। इस दौरान सुरक्षा तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने जी20 सम्मेलन के दौरान पुलिस की तैयारियों और पुख्ता व्यवस्था को बेहतर पुलिसिंग की मिसाल करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस महीनों से इस सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में जुटी थी। दिल्ली के कोने-कोने में आज पुलिस सतर्क है। उसकी हर गतिविधि पर सख्त नजर है।हम किसी को कोई हरकत नहीं करने देंगे। 
सुरक्षा को बनाए रखने में भरपूर सहयोग मिल रहा 
इससे आगे दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आज दिल्ली में ड्राई डे है। दिल्ली पुलिस हर लोकेशन पर सतर्क है। कांस्टेबल से लेकर वरिष्ठतम पुलिस अधिकारी और पुलिस ​कमिश्नर तक ग्रांउड जीरो पर अलर्ट मोड में हैं। सभी पुलिसकर्मी हायर स्टैंडर्ड और सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं। हमें दिल्ली के नागरिकों से भी सुरक्षा को बनाए रखने में भरपूर सहयोग मिल रहा है। 
सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में सुबह से जारी
दरअसल, जी20 सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में सुबह से जारी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में जारी इस सम्मेलन में दुनिया के शीर्ष राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख वैश्विक संगठनों के चीफ सम्मेलन में शामिल हुए हैं। दिल्ली पुलिस की इस सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है।हमारी पुलिस किसी को सम्मेलन में व्यावधान पैदा नहीं करने देगी।