दिल्ली

HC से जमानत याचिका खारिज होने पर Supreme Court पहुंचे Manish Sisodia

Abhishek Kumar

Manish Sisodia: दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 मई को सिसोदिया की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। HC से जमानत याचिका खारिज होने पर उन्होंने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Highlights
. HC ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दिया
. अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे Manish Sisodia

Supreme Court पहुंचे Manish Sisodia

दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 मई को सिसोदिया( Manish Sisodia) की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। HC से जमानत याचिका खारिज होने पर उन्होंने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई और ईडी मामले में जमानत की मांग की है। शीर्ष अदालत इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगी। 

High Court ने Manish Sisodia की याचिका खारिज किया

दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने से पहले अधीनस्थ अदालत से भी सिसोदिया को झटका लगा था. कोर्ट ने अब समाप्त की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और इसके कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में क्रमशः सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज किए गए भ्रष्टाचार तथा धनशोधन मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।