आज देशभर में किसान चक्का जाम करने वाले है, ऐसे में दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली में जो भी हिंसा हुई उसे फिर से न दोहराया जा सके उसके लिए पुलिस प्रशासन, गृह मंत्रालय ने पहले से ही तैयारी कर ली है। फिलहाल दिल्ली में किसानों के चक्का जाम आंदोलन का कोई कार्यक्रम नहीं है, फिर भी डीएमआरसी ने कई मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद करने का फैसला किया है।
जिन मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद किए गए हैं, उनमें मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ ,खान मार्किट, नेहरू प्लेस और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन शामिल है। वहीं डीएमआरसी को भी पुलिस ने पहले से ही सतर्क कर दिया है। अगर स्थिति खराब हुई तो और भी मेट्रो स्टेशनों को बंद किया जा सकता है।
पुलिस ने कहा है कि नई दिल्ली इलाके के मेट्रो स्टेशन आज शॉर्ट नोटिस पर अगर बंद करने के लिए बोला जाए तो इसके लिए डीएमआरसी तैयार रहे। डीसीपी ने कहा है कि कानून और व्यवस्था की परिस्थितियों को देखते हुए और भीड़ कंट्रोल करने के लिए ऐसा कहा जा सकता है। इसीलिए मेट्रो स्टाफ तैयार रहें।