केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।पूर्व प्रधानमंत्री और पीएम मोदी के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर यह मुलाकात हुई है।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा
'पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच.डी. देवेगौड़ा जी से 7, लोक कल्याण मार्ग पर भेंट करना सम्मान की बात थी। विभिन्न विषयों पर उनकी बुद्धिमत्ता और नजरिए को बहुत महत्व दिया जाता है। मैं उस कलाकृति के लिए भी आभारी हूं जो उन्होंने मुझे दी जिससे मुझे कन्याकुमारी की अपनी हालिया यात्रा का स्मरण हो गया। @H_D_Devegowda @hd_kumaraswamy'
मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री जद(एस) प्रमुख देवेगौड़ा के बेटे एच.डी. कुमार स्वामी भी मौजूद रहे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।