दिल्ली

Satyendra Jain Bail: 18 महीने बाद जेल से बाहर आए सत्येंद्र जैन, CM आतिशी ने कहा- सत्य की विजय हुई है

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल चुकी है। कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

Rahul Kumar Rawat

Satyendra Jain Bail: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है, वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन 18 महीने तक जेल में बंद रहकर सजा काट चुके हैं। कोर्ट ने कहा कि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी मंजूर की जाती है, उन्हें 50,000 रुपए का निजी मुचलका भरना होगा।

  • HIGHLIGHTS

  • राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को सत्येंद्र जैन को दी जमानत

  • ईडी ने जैन को मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया था गिरफ्तार

  • जैन की रिहाई के साथ ही अमानतुल्लाह को छोड़ सभी नेता को मिली बेल

इन नेताओं ने किया स्वागत

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से रिहा हुए। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत अन्य AAP कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

सत्येंद्र जैन ने BJP पर साधा निशाना

दिल्ली के तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, नेता तो बहुत हैं। इस देश में पार्टियों की भी कोई कमी नहीं है? लेकिन हमें क्यों अरेस्ट किया? अरविंद केजरीवाल ने आम आदमियों की पार्टी बनाई और आम आदमियों ने उन्हें समर्थन दिया... उन्हें दर्द इस बात का है कि अगर मनीष सिसोदिया ने स्कूल ठीक कर दिए तो उन्हें कौन पूछेगा? सत्येंद्र जैन ने अस्पताल ठीक करवा दिए तो उन्हें कौन पूछेगा? हमारी आने वाली पीढ़ी कोई राजनीति में नहीं आएगी... आम जनता चुनाव ना लड़े, आम आदमी राजनीति में ना आ जाए और आम आदमी आकर इनकी दुकानदारी बंद ना कर दे इसलिए हमें अरेस्ट किया गया।

यमुना नदी को करेंगे साफ- सत्येंद्र जैन

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन ने कहा, "मुझे अरविंद केजरीवाल के कामों को रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया था... उन कामों को रुकवाने के लिए गिरफ्तार किया गया था... अरविंद केजरीवाल बाहर आ चुके हैं, मनीष सिसोदिया बाहर है, संजय सिंह बाहर है और अब मैं भी बाहर आ गया हूं। अब हम सारे के सारे काम पूरे करके दिखाएंगे... अरविंद केजरीवाल ने सबसे वादा किया था कि यमुना नदी को साफ करके दिखाएंगे... केवल उस काम को रोकने के लिए मुझे अरेस्ट किया गया था। अब हम यमुना नदी को भी साफ करके दिखाएंगे और दिल्ली के लोगों के सारे कामों को करके दिखाएंगे।

सत्येंद्र जैन की रिहाई पर CM आतिशी का बयान

दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की तिहाड़ जेल से रिहाई पर दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, "सत्य की विजय हुई है।

सत्येंद्र जैन की पत्नी ने आभार जताया

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहाई पर सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन ने कहा, "मैं भगवान और उन लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इस सफर में हमारा साथ दिया।