दिल्ली

संजय सिंह की कोर्ट में पेशी पर अदालत से क्या कह गई ED ? जानिए अभी

Desk Team
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट के सामने एक बड़ी बात कह दी जिसको सुनने के बाद सब ही हैरान रह गए।  जी हाँ शनिवार के दिन ED ने एक स्थानीय अदालत को यह बताया है कि रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति ! जी हाँ उन्होंने कहा की  क्रियान्वयन में हुए कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता और सांसद  संजय सिंह को जांच एजेंसी की हवालात से कहीं और ट्रांसफर करने का उनका  कोई भी इरादा अब नहीं है। जी हाँ ED  की ओर से अदालत में यह बात संजय  सिंह के इस आरोप के जवाब में दी गयी है।  जी हाँ ED ने कहा है की  उन्हें प्रताड़ित करने के लिए बिना सीसीटीवी वाले पुलिस लॉकअप में उन्हें स्थानांतरित करने के लिए कई झूठे आधार बनाए गए हैं।

कब हुई संजय सिंह की गिरफ्तारी ?

दिल्ली आबकारी नीति मामले में एड ने राज्यसभा के सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 के दिन गिरफ्तार किया था इसके बाद अब ने बुधवार को संजय सिंह को राव चवन्नी कोर्ट में भी पेश किया वहीं रो जवानी कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी उसके बाद एड के डिमांड पर उन्हें लेने की मांग को स्वीकार किया गया जहां संजय सिंह को 5 दिनों के लिए जांच एजेंसी के हिरासत में भेज दिया गया। अभी फिलहाल संजय सिंह एड के हिरासत में और उनसे पूछताछ साड़ी है जहां रो जवानी कोर्ट में आपके नेता और सांसद संजय सिंह को एड द्वारा राव जवानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।