दिल्ली

DMK सांसद Senthil Kumar के बयान से संसद में हंगामा, BJP ने लगाए ‘माफी मांगो’ के नारे

Desk Team

मंगलवार को DMK सांसद Senthil Kumar द्वारा दिए गए बयान के बाद आज संसद में हंगामा देखने को मिला। दिन की शुरुआत में BJP ने माफी मांगो के नारे लगाए। बाजेपी की मांग है कि सेंथिल कुमार अपने विवादित बयान पर सदन में माफी मांगे। बता दें कि DMK सांसद ने BJP को गोमूत्र स्टेट वाली पार्टी बताया था।

  • शीतकालीन सत्र के चौथे दिन Senthil Kumar के बयान पर हंगामा
  • BJP ने माफी मांगो के लगाए नारे
  • DMK सांसद ने BJP को बताया था गोमूत्र स्टेट वाली पार्टी

'सुनियोजित साजिश है बयान'

केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर देश की संस्कृति को मिटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि, "हार के बाद कांग्रेस दुर्व्यवहार पर उतर आई हैं और उनकी सोच स्पष्ट है। वो हमारे देश की संस्कृति और पहचान को मिटाना चाहते हैं। कुछ लोग उनके साथ खड़े हैं लेकिन हम इस देश को विभाजित नहीं होने देंगे। उनकी सोच हिंदुत्व और सनातन धर्म का अपमान करने की है। DMK नेताओं का सनातन धर्म, हिंदुओं और हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ बयान एक सुनियोजित साजिश है।"

वहीं केंद्रिय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ये हमारी सनातनी परंपरा का अनादर है।

'किसी इरादे से नहीं की टिप्पणी'

बता दें कि सेंथिल कुमार ने अपने बयान को लेकर Social Media Platform X पर माफी माँगी है। उन्होने लिखा- हाल ही में हुए पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए मैंने एक शब्द का इस्तेमाल अनुचित तरीके से किया है। मैं इसके लिए माफी माँगता हूँ। मैंने किसी इरादे से उस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।