संपादकीय

वरिष्ठ ट्रंप की जीत - युवाओं को सीख

दुनिया के सबसे ताकतवर व अमीर देश अमेरिका में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति के चुनाव में 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप की विजय हम सब के लिए, खास कर युवाओं के लिए बहुत बड़ी सीख है

Vijay Maru

दुनिया के सबसे ताकतवर व अमीर देश अमेरिका में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति के चुनाव में 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप की विजय हम सब के लिए, खास कर युवाओं के लिए बहुत बड़ी सीख है। हम भारतीय ज्यादातर इस आयु में किसी तीर्थस्थल पर दर्शन के लिए जाने में भी संकोच करते हैं। बिरले ही इसके अपवाद होते हैं। पिछले सप्ताह ही मेरे एक 77 वर्षीय मित्र को मुंबई से गोवा, क्रूज में जाने का प्रस्ताव मिला। उनकी प्रबल इच्छाशक्ति के कारण वो कुछ अस्वस्थ होते हुए भी तीन दिन के प्रवास के बाद एक बहुत ही यादगार छुट्टी बिताकर वापस आए। उनकी बेटी ने तो उन्हें इस ट्रिप पर न जाने का आग्रहपूर्ण सुझाव दिया और इसी बात को लेकर कुछ आपस में मन-मुटाव भी हुआ। उनके आनंदित होकर लौटने पर परिवार में सभी प्रसन्न हैं। ट्रंप ने 70 वर्ष की आयु में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव 2016 में जीता। 2020 के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ने उन्हें पुन: उम्मीदवार बनाया। पर वो सफल न हो पाए और डैमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन से हार गए। इस पराजय के पश्चात 74 वर्षीय ट्रंप उसी समय से कार्य करने लगे 2024 के इलेक्शन के लिए और अथक प्रयास से 78 वर्ष की आयु में पुन: जीत कर उन्होंने सबको आश्चर्यचकित कर दिया।

इस आयु में इतने महत्वपूर्ण पद पर अपने को स्थापित करना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए श्रेय जाएगा इनकी प्रबल इच्छाशक्ति को, इनके स्वस्थ शरीर को और इनकी आर्थिक सम्पन्नता को। यह सीख हमारे युवाओं के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण सबक और प्रेरणादायक है। हमें छोटी आयु से ही अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए उचित कदम आगे बढ़ाने होंगे। नियमित व्यायाम, योग व खानपान पर ध्यान देना होगा। आज स्वास्थ्य के प्रति सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों के मध्य जागरूकता बहुत आ गई है। शहर में फिटनेस सैन्टर, जिम की इकाईयां जिस अनुपात में बढ़ रही हैं उससे भी इस कथन को बल मिलता है। नियमित होने का डिसिप्लिन जरूर रखना होगा। अक्सर देखा गया है कि बहुत से युवा जिम ज्वॉयन तो कर लेते हैं, पर नियमित नहीं होते। इससे उनकी सेहत पर उल्टा ही असर होने लगता है। आजकल पार्कों में भी बहुत युवा नजर आएंगे व्यायाम करते हुए, योग करते हुए। उधर खेलों में भी युवा शक्ति पहले की तुलना में बहुत ज्यादा की संख्या में उतर आई है।

78 वर्षिय ट्रंप अपने चुनावी कैम्पेन में खूब प्रवास कर रहे थे, आज यहां तो कल वहां। इतना ट्रेवल करना और सभी जगह भाषण करना कोई आसान काम नहीं था। यह तभी संभव हो सका क्योंकि इनके स्वास्थ्य ने इनका साथ दिया। आज के युवाओं को यह समझना होगा कि युवा अवस्था में अपने स्वास्थ्य का उस हिसाब से ध्यान रखे कि जब वो 70 वर्ष के पार जाने लगेंगे तब उनकी सेहत अच्छी रहे।

इसी तरह युवकों को अपनी आर्थिक प्लॉनिंग भी युवा अवस्था से करनी होगी। जब वो बड़े होंगे उनके पास पर्याप्त धन होगा तभी उनका जीवन सुचारू रूप से चल सकेगा। आज से बचत की और सही जगह इन्वेस्टमेंट करने की सही सलाह लेकर क्रियान्वयन करना आवश्यक है। जीवन यापन की लागत हर वर्ष बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी खर्च बहुत बढ़ता जा रहा है। यहां तक की मेडी इन्श्योरेंस का प्रिमियम तब बहुत बढ़ गया होगा।

-आयु बढ़ने के साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

-व्यायाम करें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें

-स्वस्थ भोजन करें

-वित्तीय नियोजन आज ही शुरू करे।

केवल ट्रंप ही नहीं, हमारे भारत में भी बहुत विभूतियां हैं जो सत्तर-अस्सी की आयु में सफलतापूर्वक समाज सेवा, देश सेवा आदि अनेक प्रभावपूर्ण कार्य कर रही हैं। हमारी युवा पीढ़ी को चिन्तन और मनन की आवश्यकता है।