Explainer

क्या आपका Boyfriend भी कर रहा है आपके साथ Time Pass? ऐसे पता लगाएं सच

Desk News

किसी के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद एक लड़की (Girlfriend) लड़के (Boyfriend) से भी ज्यादा सपने सजाने लगती है। किसी भी रिलेशनशिप को बनाये रखने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी रिश्ते में विश्वास और प्यार होता है। अगर किसी रिश्ते में विश्वास है तो उससे प्यार भी होगा। एक बार यदि रिलेशनशिप में विश्वास टूट जाये तो उसका दुबारा बनना न के बराबर ही होता है। आजकल लोगों के साथ प्यार में इतने धोखे हो रहे हैं कि, लोग किसी को हाँ करने से पहले 100 बार सोचने लगे हैं जो लोग एक दूसरे के साथ रिश्ते में होते भी हैं उनके मन में भी अक्सर यह सवाल आता है कि, क्या हमारा पार्टनर हमारे साथ लॉयल है या कहीं वह हमारे साथ विश्वासघात तो नहीं कर रहा है आपके मन में यह भी सवाल आता होगा कि, क्या हमारा पार्टनर हमसे सच में प्यार करता है या यह बस उसका एक दिखावा है। लड़के अपने पार्टनर को लेकर इतने चिंतित नहीं होते हैं जितनी लड़कियां होती हैं, लड़कियां अपने प्यार को लेकर हर तरह से सतर्क रहना चाहती हैं इसलिए इन सवालों के जवाब पाना चाहती हैं। यदि कोई पूरी तरह से इस बात का पता लगाना चाहे कि उसका पार्टनर उससे प्यार करता है या नहीं तो इस बात का पूरी तरह पार्टनर को बिना पता चले सामने लेकर आना मुश्किल हो सकता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके जरूर हैं जिनके द्वारा आप पता लगा सकते हैं कि, आपका पार्टनर आपको प्यार करता है या बस आपके साथ टाइमपास कर रहा है। आखिरकर यदि आप किसी रिश्ते में आते हैं तो उसको लेकर थोड़ा सावधान होने की भी जरुरत है किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा करना आपको भारी पड़ सकता है। अपने साथी की कुछ आदतों पर ध्यान दें और जानें की आपका पार्टनर आपके साथ टाइमपास तो नहीं कर रहा है।

  • रिलेशनशिप को बनाये रखने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी रिश्ते में विश्वास है
  • एक बार यदि रिलेशनशिप में विश्वास टूट जाये तो उसका दुबारा बनना न के बराबर ही होता है
  • लड़के अपने पार्टनर को लेकर इतने चिंतित नहीं होते हैं जितनी लड़कियां होती हैं

किसी भी सिचुएशन में आपको समय देगा

रिश्ते में भरोसा बनाये रखने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है एक दूसरे को टाइम देना। यदि आपका साथी आपसे एक दिन या दो दिन बात नहीं करता है तो इसका मतलब यह नहीं माना जा सकता कि वह आपके साथ टाइमपास कर रहा है। लेकिन यदि वह डेली ऐसा करने लगे तो इसका मतलब समझ जाइए की दाल में कुछ काला है। इसके साथ ही यदि आपका पार्टनर आपसे बातें छिपाने लगे और वह कहां बिजी था यह न बताए तो इसमें भी कुछ मामला गड़बड़ हो सकता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे अपने पुरे दिन के बारे में बताये तो आपको उन पर शक नहीं करना चाहिए।

आपकी सारी बातों पर ध्यान देगा

यदि आप अपने पार्टनर से बात करती हैं और उसका ध्यान आपकी बातों पर न होकर किसी अन्य की बातों पर या किसी और चीज पर जा रहा है तो यह आदत भी भी आपके पार्टनर को रेड फ्लैग बनाती है। हां लेकिन यदि ऐसा सिर्फ एक या दो बार होता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। अपने पार्टनर से इग्नोर होने की बजाय आपको उससे साफ-साफ इस बारे में बात करनी चाहिए, इस तरह के रिश्ते सिर्फ दुःख ही देते हैं। हमेशा ही आपके अलावा किसी दूसरे के साथ वयस्त रहना यही दर्शाता है कि आपके पार्टनर को आपसे प्यार नहीं हैं।

भावनाओं को अनदेखा करना

किसी भी रिलेशनशिप में भरोसे के साथ ही कपल मानसिक और शारीरिक और भावनात्मक रूप से भी एक दूसरे से जुड़ते हैं। यदि आपका साथी मानसिक, भावनात्मक और शारारिक रूप से आपके साथ नहीं हैं और आपकी प्रॉब्लम्स जानते हुए भी आपका साथ नहीं दे रहा है या दूर आपकी समस्याओं के समय आपसे दूर भागने की कोशिश करता है और आपके साथ नहीं खड़ा होता है तो इसका मतलब वह आपको नहीं समझता है और न आपसे प्यार करता है वह सिर्फ आपके साथ टाइमपास कर रहा है। ऐसे रिश्ते में सबकुछ क्लियर करके निकलना ही सही होता
है।

परेशानी में भी रहेगा साथ

यदि आपका साथी आपसे प्यार करेगा तो किसी भी दुःख या परेशानी में आपका साथ देगा न की आपको छोड़कर भागने लगेगा या इग्नोर करने लगेगा। एक सही और सच्चा पार्टनर हर मुसीबत में आपके साथ खड़ा रहेगा और आपकी परेशानी सुनकर आपको उससे निकालने के लिए कोई न कोई हल निकालने का प्रयास करेगा। यदि उससे समस्या का हल नहीं भी निकलेगा तब भी वह कोशिश करेगा और आपका ढांढस बांध कर रखेगा साथ ही आपको खुश रखने की भी लगातार कोशिश करेगा। लेकिन यदि वह आपकी परेशानी को नहीं समझ रहा है और सिर्फ आपको टाल रहा है या उल्टा आप पर ही गुस्सा करता है तो इसका मतलब वह आपसे प्यार नहीं करता है सिर्फ आपके साथ टाइमपास कर रहा है। इस तरह के रिश्ते से जल्द निकलना आपको राहत देगा।