ब्रेकअप: जब कोई दो लोग
रिलेशनशिप में आते हैं तो मानो उन्हें जन्नत मिल गई हो। शुरुआत में कोई भी रिलेशनशिप बहुत अच्छी चलती है लेकिन समय के साथ-साथ बहुत से कपल्स अपने रिश्ते पर ध्यान देना बंद कर देते हैं जिससे रिश्ते में गलतफमियां जन्म लेने लगती हैं तो इनके बढ़ने से रिश्ते में दरार आने लगती हैं और ध्यान न देने पर एक टाइम बाद ब्रेकअप तक हो जाता है। ब्रेकअप बहुत तकलीफदायक होता है लेकिन दोनों पार्टनर्स को बहुत कुछ सीखा भी देता है। ब्रेकअप के बाद जीवन के बारे में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें पता चलती हैं कि, दुबारा किसी भी रिश्ते में आने से पहले व्यक्ति को पता होता है कि उसे अपना रिश्ता किस तरह से चलाना है। ब्रेकअप होने के बाद लोगों का रिश्तों, मित्रता और जीवन को लेकर आयाम ही बदल जाता है। ब्रेकअप लोगों को उसकी ज़िन्दगी के कुछ ऐसे सबक सीखा कर जाता है जिससे उसे आने वाले समय में अपने लिए कैसा पार्टनर चुनना है उसके बारे में बताता है।
आखिर क्यों है ब्रेकअप की वजह?
जब किसी के साथ प्यार की शुरुआत होती है तो जीवन में एक रौनक से आ जाती है ऐसा लगने लगता है मानों जीने की एक नई वजह मिल गई हो। समय बीतने के साथ कुछ कपल्स के साथ ऐसा होने लगता है जैसे सब बदल गया है दोनों किसी न किसी बात पर लड़ने लगते हैं या उनकी किसी भी मुद्दे पर एक जैसी सहमति नहीं बनती है जो ब्रेकअप होने का बड़ा कारण होता है। बेसक, ब्रेकअप के और भी कई बड़े कारण हो सकते हैं लेकिन इसके पीछे के ज्यादातर कारण कपल्स की एक दूसरे के साथ न बनना होता है। इससे यह सबक मिलता है कि इस पुरे संसार में कोई भी पूरी तरह से परफेक्ट नहीं है। सभी के अंदर कोई न कोई बुराई जरूर है। यदि आप कोई ऐसा पार्टनर खोज रहे हैं जो पूरी तरह से परफेक्ट है तो शायद ही ऐसा कोई कहीं होगा आप खुद कितने परफेक्ट हैं यह भी आप बैठकर सोच सकते हैं। यदि आपको कोई व्यक्ति हर तरह से परफेक्ट लग रहा है तो जरूर दाल में कुछ काला है मतलब वह आपसे कुछ न कुछ छिपा रहा है और इसकी सच्चाई उसके साथ कुछ समय बताने से ही पता चल सकती है।
बढ़ती हैं जिम्मेदारी
जब प्यार की शुरुआत होती है तो सबकुछ अच्छा लगता है ऐसा लगता है कि प्यार करना बहुत आसान है लोग समझते हैं कि, प्यार में रहना मतलब मस्ती करना, एक दूसरे के साथ रहना और ज़िन्दगी में खुशियां आ जाना। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है हां, कुछ समय तक आपको प्यार में ऐसा ही लगेगा, लेकिन समय बीतने के साथ रिलेशनशिप में जिम्मेदारी बढ़ने लगती हैं। रिलेशनशिप में बढ़ी जिम्मेदारियां संभालना कोई छोटी बात नहीं है। कई लोग फिल्म्स, टीवी सीरियल्स या वेब सीरीज को देख कर प्यार को बहुत मज़ेदार मानते हैं लेकिन इन सीरीज में आने वाला प्यार महज एक कल्पना होता है असली में प्यार होना जिम्मेदारियां बढ़ाता है जिसे निभाना हर किसी के बसकी बात नहीं है और मोस्टली ब्रेकअप का कारण भी रिश्ते में बढ़ी हुई जिम्मेदारियां बनती हैं।
प्राइवेट स्पेस जरुरी
बहुत से साथी अपने पार्टनर पर बहुत सारी पाबंदियां लगाने लगते हैं जो रिश्ते में ब्रेकअप का दूसरा सबसे बड़ा कारण बनती हैं। हर व्यक्ति को अपनी लाइफ में एक पर्सनल स्पेस की जरुरत होती है जो यदि उससे छीना जाता है तो उसे अंदर से बुरा फील होता है। यदि किसी पर हर समय नजर रखी जाएगी, हर समय पूछताछ की जाएगी या उसे किसी भी काम को बिना अनुमति नहीं करने दिया जायेगा या फिर उससे हर छोटी चीज के बारे में जानकारी मांगी जाएगी तो यह बहुत ही परेशान और चिड़चिड़ा करने वाला होगा। चाहे कोई भी हो यह कभी भी नहीं चाहता कि उसके पर्सनल स्पेस में कोई सेंध लगाए। ब्रेकअप होने के बाद इससे यही सीख मिलती है कि, आगे से किसी के भी पर्सनल स्पेस में दखलंदाजी न की जाए और अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा रखा जाये। अपने साथी से उसका प्राइवेट स्पेस छिन लेना यह भी दर्शाता है कि आपको सामने वाले पर भरोसा ही नहीं है जिससे सामने वाले के अंदर आपको लेकर एक गलत इमेज बनती है।
सामान शौक
बहुत से पार्टनर्स शुरुआत में जब एक दूसरे को जानने लगते हैं तो उन्हें लगता है कि, उनकी आदतें या शौक बिलकुल एक जैसे हैं जिससे वे दोनों एक दूसरे के लिए बिलकुल परफेक्ट हैं और उनका रिश्ता ज़िन्दगी भर का रहेगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि दोनों साथियों की आदतें एक दूसरे से मिलने का मतलब यह कतई नहीं होता है कि उनका रिश्ता मज़बूत है। रिश्ते को लम्बा चलाने के लिए उसमें विश्वास और मज़बूती होना जरुरी है न कि समान शौक होने से रिश्ता चलता है। रिश्ते में विश्वास बना कर चलें, एक दूसरे का मुश्किल समय में साथ दें, एक दूसरे को समझें और साथ दें इससे रिश्ता लम्बा चलेगा। आप दोनों के शौक भले न मिलते हों लेकिन समझदारी से रिश्ता मज़बूत बन सकता है। दिल से बने हुए रिश्ते कभी नहीं टूटते हैं इसलिए किसी को समझकर ही उसके साथ रिलेशनशिप में आएं नहीं तो ब्रेकअप का दर्द आपको भी झेलना पड़ सकता है जिसके बाद आपको सबक मिल जायेगा।