भिवानी : प्रदेश कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने कहा कि अपनी सम्भावित हार और नाकामयाबियों को देखते हुए भाजपा ने अब विभिन्न समुदायों व जातियों के बीच नफरत तथा द्वेष फैलाने की राजनीति शुरू कर दी है। आज पार्टी के नेताओं के साथ अपने निवास स्थान पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में श्रीमती चौधरी ने कहा कि भाजपा जनता को सुविधाएं देने व विकास के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अब चुनाव निकट देखते हुए जात-पात और धर्म की राजनीति पर उतारू है।
पिछले चार साल के दौरान भाजपा ने केवल झूठ व जुमलेबाजी पर आधारित राजनीति की है और अब उसे हार का दर्द सता रहा है। केंद्र व राज्य सरकार ने जनता के साथ किए गए वायदों में एक भी वायदें को पूरा नहीं किया है। उन्होने कहा कि भाईचारे के प्रदेश हरियाणा में भाजपा सरकार में तीन बार आग लगी। ऐसे प्रदेश में ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर किसानों के साथ भद्दा मजाक करने के भी आरोप लगाए। किरण चौधरी ने सरकार द्वारा एमएसपी बढ़ाने पर भी पलटवार किया और कहा कि स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के दावे करने वाले अब एमएसपी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं जबकि सब जानते हैं कि पिछले महिनों में ही सरसों चार हजार रुपये एमएसपी पर कहीं नहीं बिकी। यही नहीं सरसों का भुगतान किसानों को आज तक नहीं हुआ है।
उपर से कृषि मंत्री नाचने का मन करने की बात कह कर किसानों से मजाक करते हैं। यही नहीं किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि एमएसपी के बहाने सरकार ने खाद के कट्टे में खाद की मात्रा कम कर दी और रेट बढ़ाकर किसानों की दोनों जेबों में डाका डाला है। उन्होने कहा कि इनेलो व भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी एसवाईएल पर भारी राजनीति की। किरण चौधरी ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की स्टेज से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानी के हक की बात नहीं की उलटा यह तक कह दिया कि प्रदेश की सभी नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पानी का भंयकर संकट है किसानों को दूर यहां तो पीने के पानी तक के लाले पड़े हैं।
(दीपक खंडेलवाल)