हरियाणा

पूर्व सीएम हुड्डा पर दर्ज मामले में दीपेन्द्र का पलटवार

दीपेन्द्र हुड्डा ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकारी तंत्रों के पीछे छिपकर झूठे मामले दर्ज कराने वाले खुलकर मैदान में सामने आए।

Desk Team

झज्जर : कांग्रेस सासंद दीपेन्द्र हुड्डा ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकारी तंत्रों के पीछे छिपकर झूठे मामले दर्ज कराने वाले खुलकर मैदान में सामने आए। दीपेन्द्र गुरूवार को झज्जर के गांव ढाकला में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। भीड़ से खचाखच भरे पंडाल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए दीपेन्द्र ने कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर मामला दर्ज कराया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा पूर्व सीएम की लोकप्रियता से बुरी तरह घबरा गई है और आनन-फानन में झूठे मामले दर्ज करा रही है। लेकिन भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता सब जानती है।

भाजपा का यह खेल भविष्य में चलने वाला नहीं है। इन चार सालों के राज में भाजपा ने जिस तरह से लोगों के जनमत का मजाक उड़ाकर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई है इसका बदला प्रदेश की जनता आने वाले विस व लोकसभा चुनाव में भाजपा से लेने वाली है। लोग भाजपा की झूठ,लूट व फूट की राजनीति का नकार चुकी है और केवल चुनाव का इंतजार कर रही है। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि 9 सितम्बर को पेहोवा से शुरू होने वाली चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनक्रांति यात्रा का छठा चरण ऐतिहासिक होगा जिसमे लाखों लोग शिरकत करेंगे। सांसद ने सभी को जनक्रांति यात्रा में पेहोवा पहुँचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि अब हमें मिलकर इस जनविरोधी और समाज को तोडऩे वाली विचारधारा से लडऩा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र है कि काम की बात छोड़ो और भाईचारा तोड़ो व हुड्डा सरकार के कामों से अपना नाता जोड़ो। भाजपा की इसी सोच और कार्यशैली के कारण प्रदेश का विकास और जनहित के तमाम काम ठप हो गये हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमारा ध्येय है कि हम अपने छत्तिस बिरादरी के भाईचारे को कभी किसी भी कीमत पर टूटने नहीं देंगे और जनता के सम्मान की पगड़ी को झुकने नहीं देंगे।

(विनीत नरुला)