Haryana: रबी का सीजन के आते ही कई राज्यों में किसानों के बीच डीएपी खाद की समस्या देखने को मिल रही है। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। खाद की कमी से उन्हें खेती करने में बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब इन्हीं सब दुश्वारियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के चरखी दादरी में प्रशासन की तरफ से किसानों के बीच खाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण
चरखी दादरी के कस्बा बाढ़ड़ा में गुरुवार को किसानों को बड़े पैमाने पर खाद का वितरण किया गया। खाद मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी के बीच चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ किसानों के बीच खाद का वितरण किया गया। उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया। कृषि विभाग ने दावा किया है कि उसके पास मौजूदा समय में पर्याप्त मात्रा में खाद है। लिहाजा किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।
जल्द खाद समस्या होगी खत्म
रबी सीजन के तहत गेहूं और सरसों की बुवाई के लिए किसानों के बीच पर्याप्त मात्रा में अभी तक खाद वितरण नहीं हो पाया है। इस वजह से किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विभाग के अधिकारी चंद्रभान श्योराण ने बताया कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में है। कुछ स्थानों पर खाद पहुंच गई है और कुछ स्थानों पर जल्द पहुंच जाएगी। आगामी दिनों में खाद की कोई किल्लत नहीं रहेगी।
किसानों में खाद की समस्या
उन्होंने कहा, हमें पिछले कई दिनों से यही इंतजार था कि कब खाद आए और किसानों के बीच इसे वितरित किया जाए, ताकि किसान भाइयों को खेती करने में कोई समस्या न हो। हमें पूरी उम्मीद है कि मौजूदा समय में हमारे पास जितनी खाद है, वह हमारे किसान भाइयों के लिए पर्याप्त है। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।