Gurugram: रात में वाहन चेकिंग के दौरान शिकायतें मिलने के बाद गुरुग्राम DCP ट्रैफिक ने रात में वाहनों का चालान न काटने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि रात में वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो। अगर जरूरी हुआ तो उच्च अधिकारियों की अनुमति लेनी होगी, जिसके बाद ही चालान काटा जा सकेगा, डीसीपी ट्रैफिक ने पत्र में जारी किया है। पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने 28 मई को लिखे पत्र में कहा, "यातायात निरीक्षकों को आदेश दिए जाते हैं कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में नियुक्त सभी कर्मचारियों को आदेश दें कि रात्रि के समय किसी भी वाहन को न रोका जाए तथा किसी भी वाहन का चालान न किया जाए। यदि किसी वाहन चालक का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटना बहुत जरूरी हो तो उस स्थिति में संबंधित राजपत्रित अधिकारी/अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाकर तथा अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उस वाहन का चालान नियमानुसार काटा जाए।"
DCP ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई पुलिसकर्मी नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्र में कहा गया है, "आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए। लापरवाही व असावधानी बरतने पर संबंधित यातायात पुलिस अधिकारी के खिलाफ तुरंत प्रभाव से नियमानुसार सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।" जिला गुरुग्राम में रात्रि के समय यातायात को सुचारू रूप से चलाने तथा आम लोगों को सड़क मार्ग से यात्रा करने में होने वाली असुविधाओं के समाधान के लिए रात्रि यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पत्र में कहा गया है कि, "लेकिन मेरे संज्ञान में आया है कि रात्रि में तैनात यातायात पुलिस कर्मी अनावश्यक रूप से आम लोगों के वाहनों को रोककर उन्हें परेशान कर रहे हैं तथा अनावश्यक रूप से वाहनों के चालान भी काट रहे हैं।" वीरेंद्र विज ने आगे कहा कि रात्रि में तैनात यातायात कर्मियों का काम आम लोगों व वाहन चालकों की मदद करना तथा सड़क दुर्घटना होने पर सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था करना है।
पत्र में कहा गया है कि, "रात्रि में तैनात यातायात कर्मियों को यातायात पुलिस, गुरुग्राम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए, ताकि आम लोगों व वाहन चालकों का मार्गदर्शन व मदद की जा सके तथा सड़क दुर्घटना होने पर उन्हें सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था की जा सके। घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जाए तथा दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को तुरंत मुख्य सड़क से हटाया जाए तथा यातायात को सुचारू रूप से चलने दिया जाए।" हालांकि, गुरुग्राम यातायात पुलिस के डीसीपी के इस आदेश के बाद लोगों ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया है। अक्सर देखा जाता है कि रात्रि में लोग गुरुग्राम की सड़कों पर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।