Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा एक्शन। भाजपा ने अपने बागी नेताओं पर कड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने अपने आठ बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं में संदीप गर्ग, रणजीत चौटाला, जिलेराम शर्मा, देवेंद्र कादयान, बच्चन सिंह आर्य का नाम शामिल है। इन सभी नेताओं पर पार्टी से बगावत कर पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने की अनुशासनहीनता के बाद कार्रवाई की गई है।
इन नेताओं को पार्टी ने किया निष्कासित
हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 8 लोगों को तुरंत प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बीजेपी ने जिन नेताओं को निष्कासित किया है, उसमें लाडवा से संदीप गर्ग, असंध से जिलेराम शर्मा, गन्नौर से देवेंद्र कादयान, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, रानिया से रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम नवीन गोयल और हथीन से केहर सिंह रावत का नाम शामिल है।
बता दें कि मनोहर कैबिनेट और मुख्यमंत्री नायब सैनी की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला पर भी पार्टी ने कार्रवाई की है। बीजेपी ने रणजीत चौटाला का टिकट काट दिया था, इसके बाद उन्होंने रनिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
कांग्रेस का बागियों पर एक्शन
कांग्रेस ने बीजेपी से पहले ही कार्रवाई करते हुए चित्रा सरवारा समेत 24 बागियों को पार्टी से निकाला है। वहीं आज फिर से कांग्रेस ने लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस के दो और नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निकाल दिया है। आज उचाना कलां से वीरेंद्र गोगड़िया और बाढड़ा से सोमवीर घसोला को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।