Haryana Elections: भाजपा ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इनमें नायब सिंह सैनी को लाडवा और अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है। पहली सूची में बीजेपी ने 67 सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं।
Highlights
हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव(Haryana Elections) को लेकर बीजेपी ने बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें सीएम अनिल विज का भी नाम है। सूची में नायब सिंह को लाडवा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है, तो वहीं अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया है।
हरियाणा चुनाव(Haryana Elections) के उम्मीदवारों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 अगस्त को हुई थी। बैठक में हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया था। अब भाजपा ने 67 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बार करनाल की बजाय लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। नायब सिंह सैनी जब मार्च में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे तो तब वे विधायक नहीं, बल्कि करनाल लोकसभा सीट से सांसद थे। उस समय सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। सैनी इसी सीट से जीतकर विधायक बने, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें करनाल विधानसभा की बजाय लाडवा से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा(Haryana Elections) की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। हरियाणा के सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। पहले चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे, लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।