हरियाणा

Haryana News: हरियाणा सरकार ने 50 करोड़ की 12 जल परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानें किन जिलों का मिलेगा फायदा?

Desk News

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्रामीण संवर्धन और शहरी जल सीवरेज और बरसाती जल राज्य योजना को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के 6 जिलों में 50 करोड़ रुपये की लागत की 12 नई परियोजनाएं लागू करने को मंजूरी दे दी है। CM मनोहर लाल खट्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली परियोजनाओं को अनुमति दी है। साथ ही CM खट्टर ने नई सड़क परियोजना निर्माण को अनुमति दे दी है। जिन छह जिलों में ये परियोजनएं लागू की जांएगी वे इस प्रकार हैं- गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, रेवाडी, झज्जर और महेंद्रगढ़। इन सभी जिलों में 12 नई परियोजनाएं लागू करने का खट्टर सरकार ने फैसला लिया है।

  • CM खट्टर ने 6 जिलों में 50 करोड़ रुपये की 12 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है
  • साथ ही CM खट्टर ने नई सड़क परियोजना निर्माण को अनुमति दे दी है
  • गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, रेवाडी, झज्जर और महेंद्रगढ़ इन जिलों में परियोजनाएं लागू

CM ने दी परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी

CM खट्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन सभी परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी दी है। मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही प्रदेश के गुरुग्राम जिले में 6.94 करोड़ रूपये, प्रदेश के सोनीपत जिले में 1 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपये, प्रदेश के रोहतक जिले में 1 करोड़ 79 लाख 63 हजार रुपये, रेवाड़ी जिले में 16.53 करोड़ रूपये, झज्जर जिले में 2.91 करोड़ रूपये तथा महेंद्रगढ़ जिले में 24.37 करोड़ की परियोजनाएं लागू की जांएगी।

नई सड़क निर्माण को मंजूरी

यही नहीं खट्टर सरकार ने हरियाणा के झज्जर में परित्यक्त कुलासी लिंक ड्रेन की जमीन पर नई सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है, जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। CM खट्टर ने उस सड़क निर्माण परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी दी है जिसकी लागत 9.97 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। प्रस्तावित सड़क लगभग RD 0.00 से 5.400 किलोमीटर तक बनाई गयी है। इस सड़क की लम्बाई लंबाई 5.183 किलोमीटर बताई जा रही है। इसके अलावा इस परियोजना से शहर में कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।