Haryana: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में धूम मची है जिसको लेकर देश भर में सुरक्षा कड़ी रखी गई है। हरियाणा गुरुग्राम में भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि इस दौरान कोई अनहोनी न होने पाए। विशेष तौर पर मंदिर और मस्जिद में सुरक्षा कड़ी रखी जा रही है। साल 2023 में अगस्त महीने में गुरुग्राम के नूंह में जहां भी हिंसा हुई वहां भी पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार नज़र रख रही है, पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि, राम मंदिर के बारे में कुछ भी गलत सन्देश न फैलाएं न ही किसी धोखाधड़ी में आएं, पुलिस ने लोगों से अपील कि शांति बनाएं रखें और भाईचारे के साथ रहें। सोमार के दिन सुबह 7 बजे से ही पलिसकर्मी सदी वर्दी पहने पुरे शहर में घूम रहें हैं वहीं सभी स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई है।
इसके अलावा अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां भंडारा होगा जिसके लिए एसबीएल फाउंडेशन ने बहुत अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री अयोध्या भेजी है। यह रसन शुक्रवार को ही अयोध्या भेज दिया गया था। रासन के ट्रक को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने अपने कार्यालय से रवाना किया था। इस खाद्य को राम नगरी अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद् के प्रतिनिधि प्राप्त करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।