हरियाणा

खुशहाल गांव बनाने के लिए गांवों में विकास की गति तेज करना जरूरी : प्रणब मुखर्जी

प्रणब मुखर्जी ने सोहना खंड में प्रणब फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए गांवों में से 3 गांवों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया।

Desk Team

सोहना : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को सोहना खंड में प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए गांवों में से 3 गांवों हरचंदपुर, अलीपुर और नया गांव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्री राव नरबीर सिंह, हलका विधायक तेजपाल तंवर, उपायुक्त विनयप्रताप सिंह समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी चौधरी बलराज भड़ाना, नया गांव के सरपंच सुरज्ञान सिंह, प्रणव मुखर्जी फाउंडेशन के सलाहकार सुनील जागलान समेत विभिन्न गांवों से आए पंच, सरपंच व आमंत्रित लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गांव हरचंदपुर ग्रामालय भवन व स्मार्टग्राम पार्टनर प्रोसेसिंग सेंटर का उदघाटन, गांव अलीपुर में टेऊनिंग एवं इनोवेशन वेयर हाऊस का उदघाटन तथा नया गांव में वाटर एटीएम का उदघाटन तथा स्मार्टग्राम हैप्पीनेस स्केयर का शिलान्यास किया गया।

उदघाटन अवसर पर प्रणब मुखर्जी फाऊडेशन द्वारा गोद लिए गए गांव हरचंदपुर, अलीपुर और नया गांव में उपस्थितों के बीच बोलते हुए पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि स्मार्टग्राम परियोजना के तहत सुखी, शांतिपूर्ण तथा खुशहाल गांव विकसित करने है, जिसमें ग्रामीणों को जोडना जरूरी है। पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इन गांवों में ग्रामीण संस्थानों का प्रयोग करके बने नव उद्यमियों तथा उन्हें प्रोत्साहित करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री मुखर्जी ने गांव अलीपुर में सेल्फी विद डॉटर ट्राफी लांच की और नया गांव में लाडो-राईटस पुलिस का विमोचन किया। नया गांव में लाडो पुस्तकालय संचालन करने वाली कोमल तथा सोनम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नया गांव में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी फाऊडेंशन का उदेश्य ग्रामीणों को जोडते हुए गांवों के विकास को गति देना हैं जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, कारपोरेट कंपनियों इत्यादि का भी सहयोग लेना शामिल है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट ग्राम पहल के तहत लोगों को हैप्पीनेस अर्थात खुशी के माध्यम से सक्षम वातावरण भी मुहैया करवाना हैं ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी के साथ एक खुशहाल जीवन जीने का भी तरीका सीख सकें। उन्होंने कहा कि आज नया गांव में स्मार्ट ग्राम हैप्पीेनस स्केयर का शिलान्यास किया गया। इस स्केयर का उदेश्य लोगों में खुशी को जागृत करना हैं ताकि वे अपना विकास खुशी के साथ कर सकें। हैप्पीनेस की अवधारणा के तहत सुखी व संतुष्ट समाज का निर्माण करना भी है। हैप्पीनेस स्केयर के बारे में और जानकारी प्रणब मुखर्जी फाऊडेंशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती अमिता पॉल ने अपने संबोधन में दी जिसमें उन्होंने बताया कि फाऊडेंशन 4एच अप्रोच लागू करने के सिद्धांत पर चल रही हैं।

– उमेश गुप्ता