सिरसा : इंडियन नैशनल लोकदल के 1 मई से शुरू हुए जेल भरो आंदोलन का काफिला शुक्रवार को दादरी पहुंचा। दादरी पहुंचने पर अभय चौटाला का इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और हजारों गाडिय़ों के काफिलें के साथ उन्हें खुली जीप में सवार करके जनसभा स्थल तक जुलूस की शक्ल में लेकर पहुंचे। इनेलो-बसपा के 16,300 कार्यकर्ताओं को मौके पर ही गिरफतार करके मौके पर ही रिहा कर दिया गया।
जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला का दादरी पहुंचने पर इनेलो-बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एसवाईएल की लड़ाई में मेरा साथ देने के लिए हजारों की तादाद में इतनी गर्मी के बावजूद पहुंचे लोगों का मैं आभार जताता हूं और आपको ये विश्वास दिलाता हूं कि एसवाईएल का पानी लाने के लिए चाहे हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े, उससे इनेलो कभी पीछे नही हटेगी।
उन्होने कहा कि आपको सब पता है कि कांग्रेस ने एक षडयंत्र रचकर आपके अपने इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला और अजय सिंह चौटाला को जेल भेजने का काम किया और ये प्रचार किया कि इनेलो पार्टी तो अब खत्म हो गई लेकिन आपकी मेहनत और लग्न के कारण आज पूरे हिन्दुस्तान में किसी पार्टी के संगठन की बात आती है तो सबसे पहले इनेलो का ही जिक्र होता है। उन्होने कहा कि भाजपा ने चुनाव में आने से पहले अच्छे दिन लाने के वादे किए थे।
देश के लोगों से बड़े-बड़े वायदे किए लेकिन कुछ नही किया, उल्टा आपका ध्यान उन वादों से भटकाने के लिए कभी स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर तो कभी बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं अभियान के नाम पर लोगों का ध्यान भटकाया लेकिन आज प्रदेश और देश के लोग भाजपाईयों का असली चेहरा जान चुके है और व्यवस्था परिवर्तन करने का मन बना चुके है। उन्होने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जहां प्रदेश को तीन बार जलाने का काम किया है, वही प्रदेश के अरबों रूपयों को बर्बाद करने का काम भी भाजपाईयों ने किया है।
(दीपक शर्मा)