भारत

11 सितम्बर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

11 सितम्बर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

Desk Team
1  PM मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा 'आयुष्मान भव' कार्यक्रम, 60 हजार लोगों को बांटे जाएंगे आयुष्मान भारत कार्ड
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अंतिम छोर तक मौजूद सभी लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को केंद्र आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करेगा  
2 तमिलनाडु में भीषण सड़क दुर्घटना, वैन में बैठे सात लोगों को लॉरी ने कुचला  
तमिलनाडु में भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिली है। यहां तिरुपथुर में सड़क किनारे खड़ी एक वैन को लॉरी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में सवार सभी सात लोगों की मौके पर मौत हो गई  
3 'भाजपा जहरीला सांप तो AIADMK है कूड़ा', सनातन धर्म को डेंगू बताने वाले उदयनिधि के फिर बिगड़े बोले
 लगातार अपने विवादित बयानों के चलते तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एम. स्टालिन के बेटे उदयनिधि चर्चा में हैं। पिछले महीने ही सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बताने के बाद विवादों में आए आए उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर भाजपा, एआइएडीएमके और नरेन्द्र मोदी हैं  
4 दिल्ली में पूरे हफ्ते मौसम रहेगा सुहावना, UP समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश 
दिल्ली, यूपी समेत कई पहाड़ी इलाकों और अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जहां दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, इसका असर G-20 शिखर सम्मेलन में भी विदेशी मेहमानों को देखने को मिला 
5 वियतनाम में बोले बाइडेन, पीएम मोदी की मेजबानी के हुए कायल 
भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शनिवार को वियतनाम पहुंचे। यहां हनोई में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जी-20 शिखर सम्मेलन, अमेरिका-चीन संबंधों समेत कई अन्य मुद्दे पर खुलकर बात की। बाइडेन ने कहा कि न तो मैं चीन को अलग-थलग करना चाहता हूं और न ही चीन को कंट्रोल करना चाहता हूं। मैं यही चाहता हूं कि अमेरिका-चीन का रिश्ता सीधा हो  
6 हड़ताल के चलते आज बेंगलुरु बंद, सड़कों पर नहीं दिखेंगे ऑटो-टैक्सी; जानिए क्या खुला और बंद? 
सोमवार (11 सितंबर) को बेंगलुरु बंद रहेगी। फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की है। यह 10 सितंबर (रविवार) की आधी रात से शुरू हुई है जो कि आज 11 सितंबर (सोमवार) तक जारी रहेगी 
7 'मेरा खून खौल रहा है' पिता गए जेल तो पूर्व सीएम के बेटे के बिगड़े बोल; लिखा प्रदेश के 8 करोड़ लोगों को खत 
कौशल विकास घोटाले में गिरफ्तार आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। प्रदेशभर में पार्टी के कार्यकर्ता रोजाना धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कोर्ट ने तेगुलु देशम पार्टी के इस नेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है    
8 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताई 'Tourism Summit' की मेजबानी के लिए पुख्ता तैयारियों पर सहमति
 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि राज्य सरकार द्वारा 11 से 13 सितम्बर तक करवाया जा रहा पर्यटन सम्मेलन (Tourism Summit) दुनिया के समक्ष पंजाबियों की शूरवीरता, बलिदान, इंकलाबी सोच, मेहनती स्वभाव और मेजबानी के अद्वितीय जज्बे को प्रकट करेगा 
9 ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले-KBC के डायलॉग की तरह कॉन्ग्रेस को लॉक करके चाबी चंबल में फेंक दो
 केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को बड़ा राजनैतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लॉक करक चाबी चंबल में विसर्जित कर दी जानी चाहिए। उधर, सिंधिया आज रूठों को मनाते भी नजर आए। लाडली बहना योजना के एक सम्मेलन में जब वह जनता से रू-ब-रू हो रहे थे, वहां आज खूब ड्रामा हुआ 
10 मोरक्को में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2100 के पार, मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी  
उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकंप के बाद मौत के आंकड़ों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब तक इसकी संख्या 2 हजार से पार हो चुकी है। बचावकर्मियों ने 9 सितंबर की रात आए शक्तिशाली भूकंप से बचे लोगों की तलाश तेज कर दी है।