भारत

14 अक्टूबर 2023 – आज की 10 बड़ी खबरें

Desk Team

1 भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा की शुरुआत, PM मोदी बोले- आर्थिक संबंधों में एक नया अध्याय लिखा गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं

2 इजराइल से भारत पहुंचे भारतीय नागरिकों ने लगाए 'वंदे मातरम' के नारे, यात्रियों के चेहरे पर दिख रही खुशी

इजराइल और हमास के बीच भयंकर युद्ध जारी है। इस बीच इजराइल में दूसरे देशों के भी नागरिक फंसे हुए हैं। जिन्हें सही सलामत अपने-अपने घर पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, भारत के भी कई नागरिक इजराइल में फंसे हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन अजय चलाया गया है। इस ऑपरेशन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा इजराइल में फंसे हुए लोगों को सकुशल भारत लाया जा रहा है।

3 क्या लड़कियों-महिलाओं का छोटे-छोटे कपड़े पहन उत्तजेक डांस करना अश्लीलता है? हाईकोर्ट ने समझाई परिभाषा

छोटे-छोटे कपड़े पहनना, उत्तेजक डांस करना, अश्लील इशारे और हरकतें करना अश्लीलता है या नहीं, इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने विशेष टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने एक केस में फैसला सुनाते हुए 5 महिलाओं के खिलाफ FIR खारिज कर दी और अश्लीलता की परिभाषा समझाते हुए टिप्पणी भी की। भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 294 के तहत दर्ज की गई थी

4 पाकिस्तान जा रहे 11 बांग्लादेशी BSF ने पकड़े; कंधों पर चढ़ा बॉर्डर क्रॉस करा रहा था एजेंट, दीवार फांद रही महिला का गर्भपात

अमृतसर के अटारी स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान में एंट्री करने की कोशिश कर रहे, लेकिन इसी बीच धरे गए। यहां इस मामले में एक और बड़ी बात यह भी है कि सीमा पार करने के लिए सीढ़ी का जुगाड़ नहीं हुआ तो एजेंट इन लोगों को अपने कंधों पर चढ़ाकर दीवार पार कराने की कोशिश कर रहा था। इस जुगत में दीवार फांद रही एक महिला का गर्भपात भी हो गया। फिलहाल बीएसएफ इसे मानव तस्करी का मामला मानकर जांच कर रही है।

5 इजरायल से भारत पहुंचे भारतीय नागरिकों ने लगाए 'वंदे मातरम' के नारे, यात्रियों के चेहरे पर दिख रही खुशी

इजरायल और हमास के बीच भयंकर युद्ध जारी है। इस बीच इजरायल में दूसरे देशों के भी नागरिक फंसे हुए हैं। जिन्हें सही सलामत अपने-अपने घर पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, भारत के भी कई नागरिक इजरायल में फंसे हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए भारत की ओर से ऑपरेशन अजय चलाया गया

6 PM मोदी ने की भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा की शुरुआत, पढ़ें क्या होगा किराया और यात्रा का समय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं।

7 'CM पोर्टल से बोल रहा हूं…' कहकर महिलाओं को डराते, सायरन बजाकर, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लूटते

उत्तर प्रदेश में विभागीय अफसरों के नाम पर ठगी करने के अनेकों मामले सामने आते हैं, जिसमें पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई भी की जाती है। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया, जहां बीते शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने मुख्यमंत्री पोर्टल में तैनात पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पुलिस अधिकारी बनकर आम लोगों से ब्लैकमेलिंग किया करते थे। उनका कहना था कि दोनों आरोपी इस वारदात में महिलाओं को अधिक निशाना बनाते थे।

8 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, भारत दूसरी बार कर रहा IOC की मेजबानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अक्टूबर 2023) मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र का उद्घाटन करेंगे। IOC सत्र अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करता है। ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय IOC सत्र में लिए जाते हैं।

9 बीच मझधार में फंसे गाजा पट्टी के लोग, इजरायली सेना के खौफ से पलायन शुरु; मौत को मात देकर जीना हो रहा मुहाल

हमास आतंकियों और इजरायल के बीच छिड़े इस युद्ध में गाजा पट्टी पर रहने वाले लोगों को सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर की टूटी-फूटी गलियों को खाली और सुनसान देखकर नाजी जमाल एक बड़ी असमंजस में फंसे हुए हैं

10 देश की 'मिनी बुलेट ट्रेन' रैपिड रेल दौड़ने को तैयार; लॉन्चिंग-सफर करने की तारीख और रूट को लेकर ताजा अपडेट

देश की 'मिनी बुलेट ट्रेन' रैपिड रेल दौड़ने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर के आस-पास इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं, हालांकि अभी तारीख फाइनल नहीं हुई, लेकिन उद्घाटन समारोह की तैयारियां चल रही हैं। वहीं उद्घाटन के अगले दिन से ट्रैक पर 10 रैपिडएक्स ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। अगले दिन से ही लोग इनमें सफर भी कर सकेंगे। सुबह 6 बजे से यह ट्रेन दौड़ने लगेगी। गुजरात से 10 ट्रेनें गाजियाबाद आ चुकी हैं। करीब 160 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने वाली ट्रेन पहले फेज में करीब 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके लिए 5 स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई में बनाए गए हैं।