भारत

देश में एक दिन में कोरोना के 18 हजार नए केस की पुष्टि, मृतकों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,087 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,03,74,932 तक पहुंच गया। इसी दौरान देश में 264 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या ।,50,114 तक पहुंच गई।

Desk Team
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,087 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,03,74,932 तक पहुंच गया। इसी दौरान देश में 264 मौतें दर्ज की गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या ।,50,114 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को ये जानकारी दी।
भारत में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 20,000 से नीचे दर्ज की गई। अब तक देश में 99,97,272 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। फिलहाल 2,27,546 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। दैनिक नए मामलों में से 84 प्रतिशत 10 राज्यों – केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से सामने आ रहे हैं।
दो टीकों की मंजूरी के साथ, जल्द ही बड़े पैमाने पर देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना बनाई है जिसमें एक करोड़ हेल्थकेयर वर्कर्स, 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स और 27 करोड़ बुजुर्ग शामिल हैं। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में पांच जनवरी तक कुल 17,74,63,405 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,31,408 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।