भारत

देश में कोविड-19 से अब तक 1886 लोगों ने गंवाई जान, पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 56342

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56342 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है।

Desk Team
चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर दुनिया के लगभग हर देश में फैल चुका है। इस महामारी का प्रकोप भारत में भी लगातार बरकरार है। इस वायरस से देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र और राज्य सरकार के तरफ से तमाम एहतियात कदम बरते जा रहे हैं लेकिन कोरोना का प्रकोप  थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55000 के पार पहुंच चुका है वहीं अब तक इस महामारी से 1800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56342 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,390 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 55 हजार को पार कर चुका है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 103 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के दौरान मंगलवार से संक्रमितों के रिकॉर्ड तोड़आंकड़े आ रहे है जो आज यानी चौथे दिन बरकरार है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और 56342 मामलों में 37916 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 16539 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। वायरस का असर कई राज्यों में अधिक देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य के रूप में सामने आया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण का फैलाव देखते हुए देशभर में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गयी है। इस नई गाइडलाइंस में रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटे जिलों में होने वाली गतिविधियों को लेकर सूचना दी जाएगी।
ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले जिलों को लॉकडाउन के दौरान कुछ रियायतें भी मिल रही है। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।