भारत

मनीष सिसोदिया की जमानत पर ‘AAP’ नेताओं ने जताई खुशी, संविधान की बताई जीत

Desk News

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। सिसोदिया 17 महीने से शराब नीति घोटालेे के आरोप में जेल में बंद थे। उनको जमानत मिलने पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, "आज सच्चाई की जीत हुई है। हमारी पार्टी को बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान पर पूरा विश्वास है। सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने सच का साथ दिया। देश-दुनिया के सामने झूठ का पर्दाफाश हुआ है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी कांति लाई।

  • मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई
  • सिसोदिया 17 महीने से शराब नीति घोटालेे के आरोप में जेल में बंद थे
  • उनको जमानत मिलने पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है

आप नेताओं ने जताई ख़ुशी

'आप' नेता रीना गुप्ता ने कहा कि, 17 महीने की तपस्या के बाद मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ रहे हैं। तानाशाही का अंत हो रहा है। मनीष जी ने दिल्ली के सारे बच्चों के लिए बहुत अच्छा स्कूल बनवाया, लेकिन गलत तरीके से उन्हें 17 महीने जेल में रखा, उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं था। आम आदमी पार्टी से विधायक कुलदीप कुमार मोनू ने कहा,"सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान ने तानाशाही के मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है। अंबेडकर ने दबे, कुचले, गरीब समाज को अच्छी शिक्षा दिलाने का काम किया है और सिसोदिया उसी चीज को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन झूठे मुकदमे में उनको फंसाने की कोशिश की गई और उनके खिलाफ दो साल में एक भी सबूत नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा, जिस तरीके से उपमुख्यमंत्री जेल से बाहर आए, उसी तरह दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।

सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात

मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और केजरीवाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायकों समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इससे पहले दिन में उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी और कहा कि वह 17 माह से हिरासत में हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।