भारत

कालामासेरी विस्फोट मामले की जांच के लिए ADGP की 20 सदस्यीय टीम गठित

Desk Team

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून और व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष 20 सदस्यीय टीम कलामासेरी घटना की जांच करेगी। विजयन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम इस घटना की जांच करेगी, जांच दल में 20 सदस्य होंगे।

सीएम ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना पर चर्चा के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है, उन्होंने कहा, कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। विजयन ने कहा कि कलामासेरी की घटना "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण" है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, 41 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, "कालामासेरी में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल 41 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, 27 लोग एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, चार लोगों को छुट्टी दे दी गई है। दो लोगों की मौत हो गई है और पांच की हालत गंभीर है।"

इस मामले में एक शख्स ने किया सरेंडर

केरल के एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) एमआर अजित कुमार ने बताया कि एक शख्स ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है, उन्होंने कहा कि शख्स ने दावा किया है कि यह धमाके उसी ने किए हैं, उन्होंने बताया कि शख्स का नाम डॉमिनिक मार्टिन है, सरेंडर करने वाले शख्स ने दावा किया है कि वह उसी सभा के एक समूह से जुड़ा है, एडीजीपी ने कहा, "हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं. हम इस मामले के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं. विस्फोट हॉल के बीच में हुआ था, गौरतलब है कि केरल के कोच्चि में एक कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान रविवार (29 अक्टूबर) को जबरदस्त धमाका हुआ था. धमाका के समय प्रार्थना के लिए 2000 से ज्यादा लोग जुटे हुए थे।