WEB
भारत

छठ के बाद बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनों की हालत खराब, शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर लोग

दिल्ली से दीपावली और छठ पूजा में बिहार गए कामकाजी लोगों का वापसी का दौर शुरू हो गया है। इसी वजह से बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में भीड़ की वजह से पैर रखना मुश्किल हो रहा है।

Rahul Kumar Rawat

Indian Railway: दिल्ली से दीपावली और छठ पूजा में बिहार गए कामकाजी लोगों का वापसी का दौर शुरू हो गया है। इसी वजह से बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में भीड़ की वजह से पैर रखना मुश्किल हो रहा है। भीड़ की वजह से स्थिति यह है कि लोग ट्रेन के शौचालय में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं। बिहार के सहरसा से दिल्ली आने वाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस में छठ और दिवाली के लिए घर गए लोगों की वापसी की वजह से शौचालय भी ऊपर तक भरे हुए हैं।

शौचालय में खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर

ट्रेनों के शौचालय में खड़े होकर यात्रा कर रहे दिल्ली में चप्पल की फैक्ट्री में काम करने वाले इमरान ने ट्रेन में होने वाली दिक्कत पर बात करते हुए मीडिया से कहा, भीड़ की वजह से हम लोगों को यात्रा में बहुत दिक्कत होती है। आलम यह है कि हम सब शौचालय में खड़े होकर 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने को मजबूर हैं। मैं इस ट्रेन पर बरौनी से सफर कर रहा हूं। इसमें बहुत ज्यादा भीड़ है। हम सिर्फ दो दिन के लिए घर आए थे। मेरे साथ ट्रेन के शौचालय में दो महिलाएं और दो बच्चे भी बैठे हैं।

रेलवे स्टेशनों पर भयंकर भीड़

एक अन्य यात्री सूरज कांत झा बताते हैं, हम सहरसा स्टेशन से दिल्ली जा रहे हैं। ट्रेन चलने के बहुत पहले ही स्टेशन पर पहुंच गया था। इतनी ज्यादा भीड़ है। हम लोग एक साल बाद अपने घर आते हैं। इस तरह से जाने में बहुत परेशानी होती है। बैठने में इतनी परेशानी है कि हम लोग भीड़ की वजह से दब गए हैं। सरकार को और ट्रेनें चलानी चाहिए। ट्रेन में इतनी भीड़ नहीं होनी चाहिए।

कई घंटे ट्रेने लेट

दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे एक बुजुर्ग मोहम्मद नूर आलम बताते हैं, मैं हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के लिए पिछले 12 घंटे से इंतजार कर रहा हूं। ट्रेन अभी तक नहीं मिली है। ट्रेन रात 10 बजे आने को बताई गई थी। अब 31.5 घंटे लेट बताई जा रही है। मेरी पत्नी दिल की बीमारी से ग्रसित है। ट्रेन न मिलने से मैं बहुत परेशान हूं। भीड़ की वजह से सीतामढ़ी से आ रहे चंदन सिंह ने अपनी ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छोड़ दी। उन्होंने आईएएनएस को बताया, मेरी ट्रेन को कई बार रिशेड्यूल किया गया। अभी भी ट्रेन 31 मिनट लेट है। मैं अपने परिवार को लेकर बहुत परेशान हूं।

लोगों की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात

मुजफ्फरपुर में आरपीएफ के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया, भीड़ के चलते यात्रियों को चढ़ने में कोई दिक्कत न हो इसलिए हमने रस्सी लगा दी है। लोगों को लाइन से जनरल कोच में बिठाया जा रहा है। हमने पूरे स्टेशन एरिया में जवानों को फैला दिया है, जिससे कोई दुर्घटना न हो पाए। हम ड्रोन कैमरे से स्टेशन के चारों तरफ की फुटेज देख रहे हैं। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर बुला ली है। जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो। अभी मुजफ्फरपुर से तीन स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल बहुत मुस्तैदी से काम कर रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।