भारत

सभी एथलीटों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है- PM मोदी का ट्वीट

Desk News

पेरिस ओलंपिक का समापन होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय दल के प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है। बता दें कि भारत ने छह पदकों के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान का समापन किया। इस बार भारत को एक भी गोल्ड नहीं मिल पाया, लेकिन उसने सिल्वर और कांस्य पदक जीते।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया है कि जैसे ही पेरिस #ओलंपिक समाप्त हुआ, मैं खेलों के माध्यम से पूरे भारतीय दल के प्रयासों की सराहना करता हूं। सभी एथलीटों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और हर भारतीय को उन पर गर्व है। हमारे खेल नायकों को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

भारतीय दल के नजरिए से पेरिस ओलंपिक के बारे में तो इस बार टूर्नामेंट मिला-जुला रहा। भारत के 117 खिलाड़ियों ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। देश को इस बार ओलंपिक में कुल 6 मेडल हाथ लगे। इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। देश के धुरंधर इस बार एक भी गोल्ड मेडल जीतने में नाकामयाब रहे। भारत मेडल्स टैली में 71वें स्थान पर रहा।

आज पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह जारी है। 16 दिन में 206 देशों ने 32 खेलों में 329 स्वर्ण पदकों के लिए चुनौती पेश की। हालांकि, अमेरिका और चीन ने बाजी मारी। दोनों के स्वर्ण पदकों की संख्या 40-40 ही रही, लेकिन रजत और कांस्य में अमेरिका चीन से आगे निकल गया और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। चीन दूसरे नंबर पर रहा। पेरिस ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट्स चुनौती पेश करने उतरे थे।