G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए आज पूरी तरह से राजधानी दिल्ली सज चुकी है। दिल्ली में यह नजारा काफी शानदार है जहां विदेश से आए मेहमान दिल्ली के सुंदरता को देखकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कई मेहमानों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। मोरिश्यस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ, नाइजीरियाई के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू समेत कई अन्य मेहमान राजधानी दिल्ली में पहुंच चुके हैं। और आज 8 सितंबर के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच जाएंगे। बाइडेन सिर्फ जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने और उनके साथ कई मुद्दों पर बातचीत करने के लिए भी भारत आ रहे हैं।
राजघाट भी जाएंगे जो बाइडेन
बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राजधानी दिल्ली शाम के वक्त पहुंचेंगे। जहां केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह उनका स्वागत करने वाले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारतीय दौरा इससे पहले साल 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत का दौरा करने आए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो शुक्रवार के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस द्वारा बताया गया है कि 9 सितंबर और 10 सितंबर के दिन वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इतना ही नहीं बल्कि रविवार यानी 10 सितंबर के दिन वह राजघाट का दौरा करेंगे जहां देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि है।
10 सितंबर को g20 की अध्यक्षता पीएम मोदी सौंपेंगे ब्राजील को
G20 यानी ग्रुप ऑफ 20 यह उन 20 देश का समूह है जो पूरे दुनिया की मेजबानी करता है। इस समूह में चीन भारत अमेरिका अर्जेंटीना कनाडा रूस इटली फ्रांस कोरिया गणराज्य सऊदी अरब के साथ-साथ कई देश शामिल है। पिछले साल ही भारत को g20 की अध्यक्षता मिली थी। जी हां जी-20 का कमान दिसंबर के महीने में भारत को मिला था लेकिन अब 10 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह पद ब्राजील को सौंपेंगे । यह पहला ऐसा मौका है जब हमारा भारत देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक आयोजन कर रहा है और दुनिया के 20 बड़े देश का स्वागत कर रहा है यह गर्व की बात है।