Pranab Mukherjee: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी।अमित शाह के अलावा कई बड़े नेताओं ने भी स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Highlights
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee) की पुण्यतिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें तहे दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक राजनीतिक दिग्गज, विद्वान और एक बेहतरीन प्रशासक, मुखर्जी जी की जीवन यात्रा पश्चिम बंगाल के एक साधारण गांव से निकलकर देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचें और उन्होंने शासन को मजबूती प्रदान की। उनका योगदान राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।"
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्र निर्माण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee) के योगदान को याद करते हुए एक्स पर लिखा, भारत की असली ताकत उसके गणतंत्र में निहित है, उसकी प्रतिबद्धता के साहस में, उसके संविधान की दूरदर्शिता में और उसके लोगों की देशभक्ति में। सार्वजनिक जीवन में पाँच दशकों से अधिक समय तक कांग्रेस पार्टी में अपनी असंख्य भूमिकाओं में, उन्होंने हर पद पर अपनी बुद्धिमता, अनुभव और नेतृत्व कौशल का अनूठा मिश्रण लाया, जिससे संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।"
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी के स्मृति दिवस पर उन्हें विनम्र अभिवादन।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एक्स के माध्यम से प्रणब मुखर्जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी उन्होंने लिखा, "एक महान राजनेता, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee) जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।" असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी प्रणब मुखर्जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनकी राजनेता और बौद्धिक गहराई ने हमारे राष्ट्र की दिशा को गहराई से आकार दिया। भारत की प्रगति के लिए उनके प्रयासों के लिए उन्हें पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।"
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।