भारत

अनंतनाग: सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई शहीदों की संख्या में बढौतरी !

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष का आज अंतिम संस्कार होने वाला है शहीदों के पार्थिव शरीर को दोपहर के बाद पैतृक गांव लाया जाएगा। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच हुई यह मुठभेड़ अभी भी जारी है बुधवार के दिन सुबह शुरू हुई मुठभेड़ के अंदर दो सेना और जम्मू कश्मीर के पुलिस अफसर शहीद हो गए

Hemendra Singh
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष का आज अंतिम संस्कार होने वाला है शहीदों के पार्थिव शरीर को दोपहर के बाद पैतृक गांव लाया जाएगा।  जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच हुई यह मुठभेड़ अभी भी जारी है बुधवार के दिन सुबह शुरू हुई मुठभेड़ के अंदर दो सेना और जम्मू कश्मीर के पुलिस अफसर शहीद हो गए जबकि गुरुवार के दिन भी दो जवानों के जख्मी होने के साथ-साथ करीब पांच लोग जवान हो गए।  मुठभेड़ वाले इलाके में एक स्थानीय आतंकी उज्जैन खान और एक विदेशी आतंकी होने की पुष्टि जम्मू कश्मीर की पुलिस कर रही है ऑपरेशन को लंबा खींचने की भी संभावना जताई जा रही है हालांकि सूत्रों से यह भी  जानकारी मिली है कि एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी है लेकिन आधारित बयान अभी जारी नहीं हुआ है। 
शहीद जवानों की संख्या बढ़ी
अनंतनाग में हो रहे मुठभेड़ के कारण लगातार जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है जहां अनंतनाग में लापता जवान का शव भी मिला है यहां एनकाउंटर में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है इलाके में भी सेवा का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है साथ ही इलाकों के कई जगह को सुरक्षा बलों द्वारा घेरा जा चुका है। 13 सितंबर के दिन इस ऑपरेशन के अंदर तीन अफसर शहीद हुए थे। और आज उनकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। 
पुलिस का खबरी निकला गद्दार! 
इस वक्त देश को चार अफसर की शहादत का दुख झेलना पड़ा क्योंकि मुखबिर गद्दार निकला।  जी हां यह वही मुखबिर है जो आतंकवादियों को बता रहा था कि आर्मी, पुलिस कब आ रही है उसमें आतंकियों को यह भी बता दिया था की टीम कैसे और कितनी संख्या में आ रही है?  वह पुलिस का मुखबिर नहीं बल्कि आतंकियों का एक एजेंट था।