भारत

ऑडियो एंड टेक boat कंपनी ने कहा, ‘हम अपने यूजर्स के डेटा लीक की जांच कर रहे हैं’

Shubham Kumar

Delhi: फ़ोर्ब्स इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑडियो एंड टेक कंपनी के डाटा बेस में सेंधमारी की खबर निकल कर सामने आयी है। इसमें काफी हैरत अंगेज़ करने वाले तथ्य सामने आ रहें हैं।

Highlights:

  • ऑडियो एंड टेक कंपनी बोट के यूजर्स बेस के डाटा लीक हुई – रिपोर्ट्स
  • कंपनी ने इस सिलसिले में गहन जांच की बात स्वीकारी
  • रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन 75 लाख यूजर्स की डाटा लीक होने का दावा किया गया है

अगर आप भी बोट के प्रोडक्ट यूज़ करते हैं तो सम्भव है की आपने कुछ जानकारी आपने जरूर साझा किया होगा। जाहिर तौर पर ये जानकारी कम्पनी के डाटा बेस पर मौजूद होती हैं। इसी सिलिसले में अब यह खबर आ रही है की ये सारे यूजर्स डाटा बेस से हैकर्स के हाथ लग चुका है। घरेलू ऑडियो और वियरेबल ब्रांड बोट ने सोमवार को कहा कि वह अपने ग्राहकों की जानकारी से जुड़े संभावित डेटा लीक की जांच कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्राहकों के नाम, पते, संपर्क नंबर, ईमेल आईडी और ग्राहक आईडी जैसे संवेदनशील विवरण डार्क वेब पर खुले आम बेचे जा रहे हैं।

कंपनी ने उन रिपोर्टों के बाद प्रतिक्रिया दी जिनमें दावा किया गया था कि साइबर उल्लंघन से स्पष्ट रूप से उसके 75 लाख से अधिक ग्राहकों के डेटा लीक होने का अनुमान है।

हम गंभीरता से इस मामले में जाँच कर रहे हैं- प्रवक्ता ,बोट कंपनी

कंपनी के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, बोट ग्राहकों की जानकारी से जुड़े संभावित डेटा लीक के हालिया दावों से अवगत है।
कंपनी ने कहा कि उसने इन दावों को गंभीरता से लिया और तुरंत एक व्यापक जांच शुरू की।
प्रवक्ता ने कहा, बोट में, ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पिछले साल, भारतीय ट्रू वियरेबल स्टीरियो शिपमेंट में 34 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। बोट ने 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार का नेतृत्व किया। स्थानीय विनिर्माण पर जोर के बीच किफायती पेशकश के कारण कंपनी ने लगातार चौथे साल भी टॉप पर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।