Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। अबकी हत्याकांड का लिंक पंजाब के लुधियाना से जुड़ा है। बाबा सिद्दीकी की रेकी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सुजीत कुमार सिंह उर्फ बब्बू के रूप में हुई है
आरोपी के बारे में इनपुट्स मिलने के बाद एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ की अधिकारियों ने ड्यूटी लगाई थी। एडीसीपी क्राइम अमनदीप सिंह बराड़ की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी जिस जगह पर था उस एरिया की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुजीत कुमार ने बाबा सिद्दीकी के बारे में सारी रेकी करने वाले आरोपी नितीन के खाते में पैसे डाले थे।
मामले में वांछित था आरोपी सुजीत
एडीसीपी क्राइम अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर श्याम नायर और इंस्पेक्टर अरुण थोरा पहुंचे थे। इसके बाद उनके इनपुट्स और लुधियाना काउंटर इंटेलीजेंस के इंस्पेक्टर कैलाश और इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह की टीम के इनपुट्स मिले थे कि आरोपी सुजीत सिंह इस मामले में पुलिस को वांछित है और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल है।
अभी फरार है मुख्य आरोपी जीशान
बाबा हत्याकांड मामले में जीशान अख्तर की पहचान चौथे मुख्य आरोपी के रूप में हुई है। जीशान बाबा की हत्या करने के लिए बाकी तीनों शूटर्स को बाहर से डायरेक्शन दे रहा था। वह फरार है। अमित पर आरोप है कि उसने आरोपी जाशीन अख्तर को करनाल में एक मकान किराए पर लेकर ठहराया था। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से केवल दो महीने पहले 15 दिन से अधिक दोनों आरोपी एक साथ रहे थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी के अन्य कनेक्शनों की जांच में जुट गई है।
12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या
बाबा सिद्दीकी, जो कांग्रेस के साथ अपना दशकों पुराना रिश्ता खत्म कर इस साल की शुरुआत में अजित पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए थे, की 12 अक्टूबर को बांद्रा में बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच के तहत गुरुवार को दिवंगत नेता के विधायक-बेटे जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज किया।