भारत

Bangladeshi MP Murder: बांग्लादेशी सांसद अनवारुल की बेटी DNA जांच के लिए कोलकाता आएंगी

Rahul Kumar Rawat

Bangladeshi MP Murder:  बांग्लादेशी के तीन बार सांसद रहे अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच तेजी से हो रही है। इसी बीच बांग्लादेशी सांसद की बेटी डीएनए जांच के लिए जल्द ही कोलकाता आएंगी। जांच के लिए बांग्लादेशी जासूस विभाग की टीम भी भारत में ही हैं। हत्या की जांच के सिलसिले में कोलकाता पहुंचे बांग्लादेशी जासूस विभाग के प्रमुख हारुन-ओर-राशिद ने गुरुवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि, सासंद अनवारुल अजीम अनार की हत्या करने वाले मुख्य संदिग्ध की पहचान अख्तरुज्जमां के रूप में हुई है। और अनुमान है की आरोपी नेपाल या अमेरिका में छिपा हुआ है।

पश्निम बंगाल की सीआईडी और हमारी टीम इंटरपोल से भी मदद की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हम घटनास्थल पर गए और सीआईडी कार्यालय में आरोपी कसाई से पूछताछ की। वहां से हमें ऐसी जानकारी मिली जो बांग्लादेश पुलिस की हिरासत में मौजूद एक अन्य आरोपी के बयान से मेल खाती है। हारुन ने बताया कि उस प्लैट के सेप्टिक टैंक में मांस के टुकड़े व बाल मिले हैं जहां पर सांसद की हत्या की गई थी। पुलिस ने उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

क्या है पूरा मामला

बांग्लादेश के तीन बार के सांसद रहे अनवारुल अजीम अनार 12 मई को कोलकाता आए थे। 13 मई से वे लापता हैं। सांसद की हत्या के बारे में मिल रही जानकारी बहुत दर्दनाक है। बता दें कि अब तक हुई जांच में सांसद की कोलकाता के एक अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई थी। अपार्टमेंट में सांसद के शरीर के टुकड़े किए गए थे। उनके शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर थैलियों में डालकर इधर-उधर फेंक दिया गया था है। पश्चिम बंगाल आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने कहा कि मामले के एक संदिग्ध, मुंबई के एक कसाई ने पूछताछ की। कसाई ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने बांग्लादेशी सांसद के शरीर से सारी खाल उतार ली थी। और उन्हें काट दिया था। उनकी पहचान मिटाने के लिए कटे हुए हिस्सों को बारीक कर दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।