भारत

राजघाट पर एकत्रित हुए देश विदेश के बड़े नेता, पीएम मोदी ने कहा गांधी जी के आदर्शों का हम सभी को मिला मार्गदर्शन

G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है और आज ही इसका तीसरा सेशन हो रहा है। वहीँ दूसरी ओर इस सेशन से पहले G20 शिखर सम्मेलन में आए सभी प्रेसिडेंट और कई प्रधानमंत्रियों ने दिल्ली के राजघाट यानी की भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि का दौरा किया यह दौरा इतना खास था कि प्रधानमंत्री ने आये आए प्रेसिडेंट और प्रधानमंत्रियों को खादी शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत करते हुए नज़र आये।

Hemendra Singh
G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है और आज ही इसका तीसरा सेशन हो रहा है। वहीँ दूसरी ओर इस सेशन से पहले G20 शिखर सम्मेलन में आए सभी प्रेसिडेंट और कई प्रधानमंत्रियों ने  दिल्ली के राजघाट यानी की भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि का दौरा किया  यह दौरा इतना खास था  कि प्रधानमंत्री  ने आये आए प्रेसिडेंट और प्रधानमंत्रियों को खादी शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत करते हुए नज़र आये।  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आज के दिन राजघाट पर देश से लेकर विदेशी नेता गांधी जी को नमन करने राजघाट पहुंचे थे। ये माहौल काफी हैरतअंगेज़ और गौरान्वित था, क्योंकि इस आदर्शों की बात हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी करते थे वो आज भारत ने कर ही दिखाया।  राजघाट पर कार्यक्रम पुरे होने के बाद पीएम मोदी ने ट्ववीट कर एक बार फिर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।  
क्या कहा पीएम मोदी ने ? 
राजघाट पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रखा गया था।  जहां देश के बापू के चलन को भी विदेशी नेताओं के सामने रखा गया।  जहां सभी नेताओं को पीएम मोदी ने खाड़ी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  जिसके बाद ही सभी ने एक साथ महात्मा गाँधी के समाधि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  जिस को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के ज़रिये कहा की प्रतिष्ठित राजघाट पर, जी20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की  जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं।