Ladakh: BJP ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तहत उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है और BJP ने लद्दाख से अभी के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है। लद्दाख सीट से भाजपा ने ताशी ग्यालसन पर भरोसा जताया है।
- बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट
- भाजपा ने लद्दाख से वर्तमान सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल का टिकट काटा
- बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी दलों ने तैयारियों को तेज कर दिया है। विभिन्न राजनीतिक अब भी अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने केवल केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की सीट से उम्मीदवार का ऐलान किया है। पार्टी ने लद्दाख से वर्तमान सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है और ताशी ग्यालसन को नया उम्मीदवार घोषित किया है।
ताशी ग्यालसन कौन हैं ?
ताशी ग्यालसन वकील हैं और उन्होंने बाद में राजनीति में कदम रखा। उनके X बायो के अनुसार, वह लेह में लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन / CEC हैं। इस सीट पर ताशी का मुकाबला कांग्रेस नेता और INDI अलायंस के उम्मीदवार नवांग रिगजिन जोरा से होगा।
2019 में धारा 370 पर दिए भाषण से हुए थे खासे चर्चित
जामयांग सेरिंग नामग्याल साल 2019 में लद्दाख सीट से भाजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत कर लोकसभा सदन पहुंचे थे। जामयांग त्सेरिंग नामग्याल मुख्य तौर पर तब सामने आये थे जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 370 को खत्म किया और लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाया था। तब संसद में नामग्याल ने विपक्षी दलों पर काफी आक्रमक और रोचक तरीके से भाषण दिया था। इस भाषण में उन्होंने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के इतिहास, वर्तमान हालात समेत अलग पर विपक्ष पर बड़ा हमला किया था।
ये हैं चुनावी कार्यक्रम ?
चुनाव आयोग के चुनाव 2024 का आयोजन कुल 7 चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को समाप्त हो चुका है और दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को आयोजित होगा। वहीं, लद्दाख की सीट पर चुनाव का आयोजन पांचवें चरण में 20 मई, 2024 को होगा।