भाजपा (BJP) ने शुक्रवार को चुनाव जाते तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों की घोषणा की है। पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, डा. के. लक्ष्मण, आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लिए अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को चुना गया है। बता दें कि ये नेता विधायक दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे।
बता दें कि शनिवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें ये पर्यवेक्षक शामिल होंगे। इस माटिंग में पर्यवेक्षक विधायकों से फीड़बैक लेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग के बाद पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए नामों की घोषणा करेगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा के एक नेता ने बताया कि, 'शीर्ष नेतृत्व जो भी तय करेगा, उसके नाम की घोषणा विधायकों की सहमति के बाद ही की जाएगी।'
राजस्थान: वसुंधरा राजे, सांसद दिया कुमारी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ का नाम सीएम पद की रेस में है।
मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नाम सीएम की रेस में हैं।
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रेणुका सिंह और ओपी चौधरी के नाम सीएम रेस में हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।