भारत

BJP President JP Nadda के नाम पर विधायक से 1.25 लाख की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Abhishek Kumar

BJP President JP Nadda : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से ठगी करने की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ठग को यूपी के कानपुर से गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश के बैतूल लाया।

Highlights
. BJP President JP Nadda के नाम पर हुआ लूट
. विधायक से 1.25 लाख की मांग की
. लाखों मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

BJP President JP Nadda के नाम पर हुआ लूट

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से ठगी करने की कोशिश करने वाले शख्स को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गंज थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि 4 अगस्त को विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने शिकायत दी थी कि तीन-चार दिनों से उन्हें नीरज सिंह नाम का शख्स लगातार फोन कर रहा है। फोन करने वाला शख्स कहता है कि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली कार्यालय से बात कर रहा है। शख्स ने उनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम कराने के लिए 1.25 लाख रुपए की मांग की थी।

BJP President JP Nadda : उन्होंने बताया कि वह शख्स उन्हें क्यूआर कोड भेजकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बना रहा है। विधायक योगेश पंडाग्रे की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। साइबर सेल की मदद लेने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कानपुर (यूपी) का रहने वाला है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को कानपुर भेजा गया।

इस दौरान टीम ने साइबर सेल की मदद लेते हुए आरोपी नीरज सिंह को कानपुर से हिरासत में लेकर गंज थाना लेकर आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने विधायक को फर्जी कॉल करके पैसे मांगने की बात स्वीकार ली है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।