भारत

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में BRS नेता के. कविता को अदालत किया गया पेश

Desk Team

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले से जुड़े मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की हिरासत की अवधि खत्म होने पर उन्हें मंगलवार को यहां एक अदालत में पेश किया। इससे पहले, विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने संघीय जांच एजेंसी को कविता से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दी थी।

   Highlights 

  • BRS नेता के. कविता को अदालत किया गया पेश  
  • आप को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप 
  • के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता 'साउथ ग्रुप' की अहम सदस्य ! 

शराब लाइसेंस के बदले में 'आप' को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप

बीआरएस नेता ने अदालत में जाने से पहले पत्रकारों से कहा, ''यह एक अवैध मामला है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। ईडी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता उस 'साउथ ग्रुप' की अहम सदस्य थीं, जिस पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के बदले में 'आप' को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।