भारत

Btech Admission 2024 : बिना JEE Main स्कोर के 50,000 से कम में करें BTech, यहां मिलेगा एडमिशन

Desk News

Btech Admission 2024 : अगर आप 12वीं पास करने के बाद बीटेक में एडमिशन (Btech Admission 2024) के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए सोच रहे है और चाहते है की कम पैसो में आपका अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो जाए तो आप इस लेख को पूरा पढ़े जिसमे हम आपको सारी जानकारी देंगे की आप कैसे अपने लाखो रूपए बचा सकते है। बता दें कि इंजीनियरिंग के बीटेक कोर्स की फीस आमतौर पर लाखों रुपये होती है. साथ ही इसके लिए जेईई मेन परीक्षा भी पास करनी होती है। लेकिन दिल्ली के इस यूनिवर्सिटी से बेहद ही कम फीस में बीटेक किया जा सकता है।

Highlights

  • CUET UG स्कोर के आधार पर होगा Admission
  • 5000 रुपये होगी प्रति सेमेस्टर फी
  • साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना है जरुरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में मिलेगा ऐसे Admission

Btech Admission 2024

दिल्ली (Delhi) यूनिवर्सिटी का क्लस्टर इनोवेशन सेंटर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन ब्रांच में बीटेक कराता है। इसमें एडमिशन (Btech Admission 2024) सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होता है। डीयू के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर में बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन कोर्स के लिए कुल 50 सीटें हैं। जिसमें 20 सीटें अनारक्षित वर्ग, 7 सीटें एससी, 4 एसटी, 14 ओबीसी और 5 अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से पिछडों (EWS) के लिए हैं।

इतनी होगी डीयू में Btech की फीस

Btech Admission 2024

डीयू (DU) के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर में बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन की फीस 5000 रुपये प्रति सेमेस्टर तय की गई है। इसके साथ ही 1000 रुपये सिक्योरिटी फी है। जो वापस कर दी जाती है। यह फीस साल 2022 में जारी नोटिफिकेशन (Btech Admission 2024) के अनुसार है। फीस में किसी बदलाव की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://cic.du.ac.in/ पर विजिट किया जा सकता है।

Btech में Admission के लिए होनी चाहिए ये योग्यता

Btech Admission 2024

बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन के लिए छात्रों को 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से पास होना चाहिए। इसके साथ ही सीयूईटी यूजी 2024 भी पास करना जरूरी है। इसमें एडमिशन (Btech Admission 2024) सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।