भारत

Chattisgarh Assembly: राज्यपाल ने दिलाई Ramvichar Netam को प्रोटेम स्पीकर की शपथ, पहला सत्र 19 दिसंबर से शुरू

Desk Team

भाजपा के वरिष्ठ नेता राम विचार नेतम (Ramvichar Netam) ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly ) के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री वरूण साव, विजय शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई अन्य नेता मौजूद रहे। बता दें की छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है।

  • राम विचार नेतम ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ
  • समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रहे मौजूद
  • 19 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र

छह बार विधायक रह चुके हैं राम विचार

राम विचार ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय तिर्की को 29,663 मतों के अंतर से हराकर रामानुजगंज सीट से जीत हासिल की थी। इससे पहले रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। वो साल 1990 में विधायक चुने गए थे। उन्होने साल 1993, 1998, 2003, 2008 और 2023 के विधानसभा चुनाव जीते हैं। इसके अलावा वो साल 2016 में राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

क्या होता है प्रोटेम स्पीकर ?

प्रोटेम का अर्थ होता है 'कुछ समय के लिए'। यानी जो स्पीकर कुछ समय के लिए नियुक्त किया जाता है उसे प्रोटेम स्पीकर कहते हैं। राज्य का गवर्नर प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करता है। प्रोटेम स्पीकर तब तक कार्यभार संभालता है, जब तक कि विधानसभा या लोकसभा में स्थायी रूप से अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता। ऐसे में प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी होती है कि नए विधायकों को शपथ ग्रहण कराएं और पहला सत्र उनकी अध्यक्षता में हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।