भारत

तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार के बाद Congress पार्टी ने बुलाई CWC की बैठक मशगूल

Desk Team

उत्तर भारत के तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली हार के कुछ दिनों बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है, जो पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। यह बैठक 21 दिसंबर को बुलाई गई है।

Highlights Points
कांग्रेस ने बुलाई सीडब्ल्यूसी की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष ने 21 दिसंबर को बुलाई बैठक
पार्टी की रणनीति सहित कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सीडब्ल्यूसी की बैठक तीन राज्यों में पार्टी की हार और हाल ही में संसद में बड़े पैमाने पर सुरक्षा चूक के मद्देनजर हो रही है। बैठक में 14 सांसदों – 13 लोकसभा से और एक राज्यसभा से – को शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए निलंबन पर भी चर्चा हो सकती है। 19 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (इंडिया) ब्लॉक की बैठक निर्धारित की गई है। पार्टी नेता ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी की रणनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।