भारत

CUET 2024 परीक्षा का जारी हुआ फॉर्म, जाने Exam, Fee, Date, Syllabus पूरी जानकारी

Desk News

CUET 2024 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) हर साल CUET (Common Universities Entrance Test) का परीक्षा लेती है । इस साल भी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यह परीक्षा लेगी। अब ज्यादा समय नही बचा है। जानिए इस बार का Syllabus, कब होगी परीक्षा, और फॉर्म कैसे और कब भरना है। एक-एक जानकारी मिलेगी आपको यहा।

CUET 2024 परीक्षा कब होगी?

बता दें कि इस बार का परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित होगी। अभी परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास बहुत समय है लेकिन ये समय कैसे निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए जरुरी है की आप अभी से ही तैयारी में लग जाए। इसके लिए सबसे पहले जरुरी है की आप CUET 2024 का पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से समझे क्योंकि किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से समझना जरुरी है ताकि आप पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी करे। इससे होगा ये की आप कम समय में अच्छी रणनीति के साथ परीक्षा की तैयारी कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।

CUET 2024 Syllabus, जाने यहाँ

  1. सामान्य ज्ञान
  2. करंट अफेयर्स
  3. मानसिक योग्यता
  4. न्यूमेरिकल एबिलिटी
  5. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

डाउनलोड करे यहाँ :  https://nta.ac.in/Downloads

Exam Fee Detail

CUET Previous Year Question Paper

डाउनलोड करे यहाँ –  https://nta.ac.in/Downloads

CUET 2024 Registration फॉर्म भरे यहा से

Official Websites: https://cuet.samarth.ac.in/

CUET पंजीकरण से पहले तैयार रखे ये महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • हालिया तस्वीर या तो रंगीन में होनी चाहिए
  • स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर JPG/JPEG प्रारूप में होने चाहिए
  • स्कैन की गई तस्वीर का आकार 10kb से 200kb के बीच होना चाहिए
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 4kb से 30kb के बीच होना चाहिए
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS) पीडीएफ में 50kb से 300kb के बीच होना चाहिए
  • PwBD प्रमाणपत्र का आकार PDF में 50kb से 300kb के बीच होना चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।