भारत

CUET-UG 2024 : सीयूईटी-यूजी आवेदन की बढ़ी तिथि, 31 मार्च तक कर सकते है आवदेन

Desk News

CUET-UG 2024 : सीयूईटी-यूजी (CUET-UG 2024) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गई थी। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च तक थी वहीं अब छात्रों के अनुरोध पर सीयूईटी-यूजी आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है यानी अब छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकते है।

Highlights

  • CUET-UG आवेदन की बढ़ी तिथि
  • 31 मार्च तक कर सकते है आवेदन
  • तीन पाली में आयोजित होगी परीक्षा

इस तिथि से पहले कर लें आवेदन

CUET-UG 2024

सीयूईटी (CUET-UG 2024) की नई घोषणा के अनुसार अब छात्र 31 मार्च रात 9:50 बजे तक आवेदन कर सकते है। पहले यह सीमा 27 मार्च तक थी। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाना होगा। बता दें कि सीयूईटी-यूजी परीक्षा परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी यानी पेन और पेपर और कंप्यूटर आधारित परीक्षण। पेन और पेपर मोड में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।

जानें कैसे होगी परीक्षा

CUET-UG 2024

यह परीक्षा (CUET-UG 2024) 61 विषयों – 33 भाषाओं, 27 डोमेन-विशिष्ट और एक सामान्य परीक्षा के लिए आयोजित की जा रही है। सीयूईटी यूजी परीक्षा विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है, जो पेन और पेपर मोड में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र 13 भाषाओं – असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।

क्या होगा परीक्षा पैटर्न

सीयूईटी यूजी (CUET-UG 2024) के परीक्षा पैटर्न की बात करे तो प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से अभ्यर्थियों को 40 का उत्तर देना होगा। CUET UG 2024 सामान्य परीक्षा में 60 में से 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। सामान्य परीक्षा प्रश्न पत्र में 10 प्रश्नों का विकल्प होगा। छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 45 मिनट दिया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों को गणित/अनुप्रयुक्त गणित, अकाउंटेंसी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान प्रथाओं और सामान्य परीक्षणों का प्रयास करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र अधिकतम छह टेस्ट पेपर (सामान्य टेस्ट और एक या दो भाषाओं सहित चार या पांच डोमेन विषय) के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए (CUET-UG 2024) ने कहा कि उम्मीदवारों को कम से कम एक भाषा का चयन करने की सलाह दी जाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।