मोरक्को में आए भूकंप की आफत में लोगों की जान माल को काफी नुकसान पहुंचा है यह भूकंप इतना खौफनाक है की इसमें मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। विनाशकारी भूकंप की शिकार हुए अफ्रीकी देश मोरक्को में अभी राहत बचाव अभियान जारी है जहां स्पेन कतर ब्रिटेन इसराइल और यूएई की सहयोगिता भी इस अभियान में मिल रहे हैं बता दे कि शुक्रवार के दिन मोरक्को में आए भूकंप से कई लोगों की जान गयी चुकी है जबकिअभी भी कई लोग मौत और लोग इसमें घायल हुए थे।
सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा हाई एटलस पर्वतों की घाटियों में
इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान हाई एटलस पर्वतों की घाटियों में बसे गांव में हुआ है जहां पहाड़ का मालवा नीचे आने से कई घर और खंडहर में तब्दील हो गए। जहां इसके अंदर अभी भी बड़ी संख्या में काफी लोग फंसे हुए हैं साथ ही सड़क मार्ग बाधित हो चुके हैं हेलीकॉप्टरों के जरिए गांव में राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। जिसकारण बचाव दल को वहां पहुंचने में काफी देरी लग रही है। बताए दें की मोरक्को सरकार द्वारा जारी नवीनतम बयान के अनुसार, मोरक्को में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,681 हो गई है, और 2,501 लोग घायल हुए हैं।
स्पेन और ब्रिटेन द्वारा भेजी गई बचाव टीमें भूकंप के केंद्र के पास अमीज़मिज़ गांव में पहुंच गई हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप प्रभावित पुराने शहर मराकेश और अन्य भूकंप प्रभावित इलाकों के बीच हेलीकॉप्टरों को घूमते देखा जा रहा है।सबसे अधिक प्रभावित पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए प्रयास जारी है।गैसोलीन और कवर की आपूर्ति में अभी भी कमी है।उत्तरी अफ्रीकी देश में शुक्रवार रात 11:11 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।