भारत

Peru में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

Shubham Kumar

Peru Earthquake: पेरू ( Peru ) में सुबह- सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप रविवार 16 जून, 2024 की सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 9.47 बजे महसूस किए गए।

Highlights: 
  • पेरू ( Peru ) में महसूस किये गए तेज झटके
  • भूकंप की तीव्रता 6.0 रिक्टर स्केल पर मापी गयी
  • अब तक जान माले के नुकसान के बारे में खबर नहीं लग सकी

Peru Earthquake: तीव्रता इतनी तेज़ की अचानक कांपने लगी जमीन !

पेरू ( Peru ) में सुबह- सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप रविवार 16 जून, 2024 की सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 9.47 बजे महसूस किए गए। तीव्रता तेज होने की वजह से जमीन अचानक से कांपने लगी। जिससे लोग डर कर घरों से निकलकर भागने लगे। ताकि लोगों की जान बच सके। हालांकि अब तक जान माले के नुकसान के बारे में खबर नहीं लग सकी है।