भारत

ED की ताबड़तोड़ छापामारी, अब झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्रालय के दफ्तर पहुंची जांच एजेंसी

Abhishek Kumar

ED Raid in Jharkhand: झारखंड में ईडी(ED ) की छापेमारी लगातार चल रही है। बता दें कि बुधवार को झारखंड मंत्रालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में जांच एजेंसी पहुंच गई।

Highlights

. झारखंड में ईडी की ताबड़तोड़ छापामारी

. ग्रामीण विकास मंत्रालय के दफ्तर पहुंची जांच एजेंसी

. ED सभी टेंडर से संबंधित दस्तावेज को खंगाला

ईडी की ताबड़तोड़ छापामारी

झारखंड में ईडी की लगातार छापेमारी जारी है। बता दें कि बुधवार को झारखंड मंत्रालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में ईडी की छापेमारी चल रही है। जहां ईडी की तलाशी चल रही, वहां मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल का कार्यालय है। इसके साथ ही ईडी(ED ) की छापेमारी के दौरान संजीव लाल भी साथ मे मौजूद रहे।

टेंडर से संबंधित दस्तावेज को खंगाला

ईडी के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग के सभी टेंडर से संबंधित दस्तावेज खंगाले । संजीव लाल के माध्यम से होने वाले सभी कार्यों, निपटाए गए फाइलों की छानबीन चली । ग्रामीण विकास विभाग के सभी कर्मियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं थी । सभी कार्यालय में मौजूद रहें। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ जवान मौजूद हैं। इस दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल, ग्रामीण विकास विभाग अभी पूरी तरह से ईडी के कब्जे में है और तलाशी चल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।