Fire News: हरिद्वार के सलेमपुर में एक प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने को कोशिश की जा रही है, आग लगने का कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
गोदाम में रखा सामान जलकर हुआ राख
सलेमपुर में स्थित इस गोदाम में भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और लगातार कोशिशें जारी हैं। स्थानीय प्रशासन और राहतकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। आग से गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
सलेमपुर में कबाड़ के गोदाम में भी लगी थी आग
इससे पहले भी सलेमपुर में कबाड़ की गोदाम में भीषण आग लग गई थी, आग ने इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आई। जिस जगह पर आग लगी वह घनी आबादी वाला इलाका था, इसलिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। दमकल विभाग ने इसको लेकर कहा था कि, सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन गोदाम में रखा हुआ ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, हरिद्वार के एफएसओ शिशुपाल नेगी ने बताया कि देर रात हरिद्वार के सलेमपुर के पास एक कबाड़ी के गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।