भारत

Gujrat: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव

Rahul Kumar Rawat

Gujrat: देशभर में मुंबई समेत कई राज्यों में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। ऐसे में सूरत के लालगेट इलाके में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां गणेश पंडाल पर एक युवक द्वारा पथराव किया गया। जिसके बाद स्थानीय हिंदू लोगों में आक्रोश फैल गया और हजारों की संख्या में लोग सैयदपुरा पुलिस थाने के बाहर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इकट्ठा हो गए।

Highlights

  • सूरत में गणेश पंडाल पर युवक ने किया पथराव
  • घटना के बाद हिंदू लोगों में आक्रोश
  • गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी का किया घेराव

वहीं, पथराव करने का आरोप अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर लगाया गया है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए क्षेत्र के स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

विधायक ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है, और किसी तरह की गंभीर स्थिति पैदा न हो उसके लिए प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं, पथराव करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, स्थानीय विधायक कांति बलर ने कहा कि आरोपी युवक को छोड़ा नहीं जाएगा और लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस इस युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।